Credit Cards

TCS भारत में कई AI और सॉवरेन डेटा सेंटर्स बनाएगी, इसके लिए नई सब्सिडियरी बनाने का प्लान

टीसीएस के बोर्ड ने इस नए ऑफरिंग के लिए अलग कंपनी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह इंडिया में कंपनी की सब्सिडियरी होगी। कंपनी ने 9 अक्टूबर को बताया कि नया बिजनेस एंटिटी वर्ल्ड क्लास एआई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर काम कर रही है। इसमें 1 GW क्षमता AI डेटा सेंटर शामिल होगा, जो इंडिया में होगा

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 10:02 PM
Story continues below Advertisement
टीसीएस के सीनियर एग्जिक्यूटिव अमित कपूर इस यूनिट के ग्लोबल हेड होंगे। उनका पोस्ट चीफ एआई एंड सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन अफसर का होगा।

टीसीएस ने बड़ा निवेश करने का प्लान बनाया है। कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर यह निवेश करेगी। कंपनी कई एआई और सॉवरेन डेटा सेंटर्स बनाने जा रही है। इनके जरिए कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी एनेबल्ड सर्विसेज ऑफर करेगी। टीसीएस ने 9 अक्टूबर को इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया। कपनी ने 9 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजों का भी ऐलान किया।

बोर्ड नई कंपनी बनाने के प्रस्ताव को एप्रूव कर चुका है

TCS के बोर्ड ने इस नए ऑफरिंग के लिए अलग कंपनी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह इंडिया में कंपनी की सब्सिडियरी होगी। कंपनी ने 9 अक्टूबर को बताया कि नया बिजनेस एंटिटी वर्ल्ड क्लास एआई इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर काम कर रही है। इसमें 1 GW क्षमता AI डेटा सेंटर शामिल होगा, जो इंडिया में होगा।


सबसे बड़ी एआई आधारित टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी बनेगी

टीसीएस के सीईओ एवं एमडी के कृत्तिवासन ने कहा, "हम दुनिया की सबसे बड़ी एआई आधारित टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी बनने जा रहे हैं। हमारे इस सफर का मकसद टैलेंट, इंफ्रास्ट्रक्र, ईकोसिस्टम पार्टनरशिप और कस्टमर वैल्यू के लिहाज से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।"

कंपनी अगस्त में एंप्लॉयीज को प्लान के बारे में बता चुकी है

उन्होंने कहा कि इसके लिए बड़ा निवेश होगा, जिसके तहत विश्व-स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा। यह इस बदलाव के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दिखाएगा। कंपनी ने अगस्त में एंप्लॉयीज को मेमे भेजा था। इसमें उन्हें बताया गया था कि कंपनी नई एआई और सर्विसेंज ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट बनाने के लिए AI से जुड़ी मौजूदा टीम और कैपेबिलिटीज को बढ़ा रही है।

अमित कपूर के हाथ में नई इकाई की कमान

टीसीएस के सीनियर एग्जिक्यूटिव अमित कपूर इस यूनिट के ग्लोबल हेड होंगे। उनका पोस्ट चीफ एआई एंड सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन अफसर का होगा। उनकी नियुक्ति 1 सितंबर से प्रभावी हो चुकी है। वह आरती सुब्रमण्यम को रिपोर्ट करेंगे, जो टीसीएस की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (प्रेसिडेंट एंड चीफ ऑपरेटिंग अफसर) हैं।

AI Hackathon ने एक नया बेंचमार्क स्थापित

सुब्रमण्यन ने 9 अक्टूबर को इस ऐलान के बाद कहा, "हमने डेटा, क्लाउड और एआई पावर्ड एंटरप्राइज ट्रांसफॉर्मेशन के साथ स्ट्रॉन्ग ग्रोथ डिलीवर किया है। हमारे कस्टमर एंग्जेममेंट का फोकस स्पीड, एफिशियंसी और ग्रोथ की डिलीवरी के लिए रैपिड वैल्यू रियलाइजेशन पर है। टीसीएस के AI Hackathon ने एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। यह सबसे बड़ा, सबसे डायवर्स और इनोवेटिव एआई-फर्सट कल्चर बिल्डिंग एनिशिएटिव है।"

यह भी पढ़ें: TCS ने एंप्लॉयीज की छंटनी, रीस्ट्रक्चरिंग पर 1135 करोड़ रुपये खर्च किए

Hackathon में 2.75 लाख एंप्लॉयीज ने लिया हिस्सा

उन्होंने कहा कि हमारी नई एआई और सर्विस ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट हमारी कोशिश को और विस्तार देगी। एआई-फर्स्ट कल्चर और टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए टीसीएस ने ‘Ideate and Build with AI’ Hackathon का आयोजन किया था। इसमें टीसीएस के 2,75,000 एंप्लॉयीज ने हिस्सा लिया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।