देश के सबसे बड़े कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) में बुधवार सुबह तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेडिंग अस्थायी रूप से ठप हो गई। इस तकनीकी समस्या की वजह से ट्रेडर्स और निवेशक परेशान दिखाई दिए। MCX की वेबसाइट पर जारी एक मैसेज के मुताबिक, ट्रेडिंग के दोबारा सुबह 9:45 बजे तक शुरू होने की उम्मीद थी। लेकिन बाद में एक्सचेंज ने बाजार खुलने का समय बढ़ाकर 10:10 बजे कर दिया। बाद में ट्रेडिंग 10 बजकर 17 मिनट पर दोबारा शुरू हो सकी।
हालांकि, MCX ने इस गड़बड़ी के कारणों का खुलासा नहीं किया है और अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह समस्या कितनी व्यापक है या इसे पूरी तरह से ठीक करने में कितना समय लगेगा।
MCX पर आमतौर पर सोना, चांदी, कच्चा तेल और अन्य कमोडिटी की डेरिवेटिव ट्रेडिंग होती है, और इसे कमोडिटी निवेशकों के लिए काफी अहम माना जाता है।
ब्रोकरेज फर्म जीरोधा ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रेडर्स को लेकर इसे अलर्ट किया है। ब्रोकरेज ने कहा, "मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) एक समस्या का सामना कर रहा है और फिलहाल किसी भी ब्रोकर्स के ऑर्डर स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। इस बीच, आप एनएसई कमोडिटी सेगमेंट (NCO) में ऑर्डर दे सकते हैं।"