Technical View: बैंक निफ्टी 7 महीने के निचले स्तर पर हुआ बंद, जानें 10 जनवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

निफ्टी पर राय देते हुए Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा कि इसमें 23,550 - 23,500 का जोन निफ्टी के लिए मेक ऑर ब्रेक जोन के रूप में कार्य करेगा। इसके नीचे का ब्रेकआउट आने पर 23,263 स्तर तक फिसल सकता है। यदि निफ्टी इसके भी नीचे जाता है तो ये मनोवैज्ञानिक स्तर 23,000 के लेवल तक गिर सकता है

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 6:27 PM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी पर Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा कि जब तक यह 49,750 के जोन से नीचे है। ये कमजोर होकर 49,250 और फिर उसके नीचे 48,750 के स्तर तक फिसल सकता है

Technical View: निफ्टी 50 ने अपने गिरावट का सिलसिला जारी रखा। टीसीएस के रिजल्ट से पहले सावधानी के बीच 9 जनवरी को एक और सत्र के लिए निफ्टी 23,700 के 200-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे रहा। ये विश्लेषकों की उम्मीदों के अनुरूप रहा। हालाँकि, इसने अपवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन का बचाव करना जारी रखा। ये लाइन 23,500 के स्तर के साथ मेल खाती है। जब तक इंडेक्स इस स्तर पर बना रहेगा, 23,700-24,000 के जोन की ओर रीबाउंड की संभावना अधिक दिखती है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्तर से नीचे निर्णायक गिरावट आने पर इंडेक्स नवंबर के निचले स्तर 23,263 तक फिसल सकता है।

पूरे सत्र के दौरान निफ्टी 50 निगेटिव जोन में रहा। ये 162 अंकों की गिरावट के साथ 23,527 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेजेज से नीचे बना रहा। मोमेंटम इंडिकेटर्स में निगेटिव रुझान ने कुल मिलाकर कमजोरी का संकेत दिया।

शुक्रवार 10 जनवरी को कैसा रहेगी Nifty की चाल


Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा "निफ्टी में 23,550 - 23,500 का जोन निफ्टी के लिए मेक ऑर ब्रेक जोन के रूप में कार्य करेगा। इस जोन के नीचे का ब्रेकआउट आने पर 23,263 स्तर तक फिसल सकता है। इसके नीचे जाने पर ये मनोवैज्ञानिक स्तर 23,000 के लेवल तक लुढ़क सकता है।"

उनके अनुसार, निफ्टी के पॉजिटिव मूव पर, 23,631 - 23,702 पर दिख रहा आवरली मूविंग एवरेजेज तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा।

बाजार में गिरावट के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

उपरोक्त ऑप्शन डेटा से संकेत मिलता है कि इंडेक्स के 23,000-24,000 की सीमा में रहने की संभावना है। इसमें 23,500 पर तत्काल सपोर्ट और 23,800 पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा है।

शुक्रवार 10 जनवरी को कैसा रहेगी Bank Nifty की चाल

बैंक निफ्टी ने भी बेंचमार्क निफ्टी 50 से अधिक करेक्शन दिखाते हुए अपने डाउनट्रेंड को एक और सत्र के लिए बढ़ा दिया। यह 332 अंक गिरकर 49,504 पर आ गया। ये लेवल इसका 6 जून, 2024 के बाद का सबसे निचला क्लोजिंग स्तर है। इंडेक्स निर्णायक रूप से अपने अगस्त के निचले स्तर से नीचे बंद हुआ। इसने सभी प्रमुख मूविंग एवरेजेज से काफी नीचे कारोबार किया। इसका 10-डे EMA अब 200-डे EMA से नीचे गिरने की कगार पर है। ये स्थिति बेयरिश सेंटीमेंट का संकेत दे रही है।

पिछले शुक्रवार से बैंकिंग इंडेक्स में 2,100 अंकों का करेक्शन देखा गया है। Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा, "जब तक यह 49,750 के जोन से नीचे है। ये कमजोर होकर 49,250 और फिर 48,750 के स्तर तक फिसल सकता है। जबकि ऊपर की ओर, रेजिस्टेंस 49,750 पर देखा जा रहा है। इसके बाद 50,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा है।"

इंडिया VIX, वोलैटिलिटी इंडेक्स, ने बुल ट्रेडर्स के बीच सावधानी बनाए रखी और 1.33% बढ़कर 14.66 के स्तर पर पहुंच गया। तेज़ड़ियों को फिर से ताकत हासिल करने के लिए VIX को 14 अंक से नीचे टिकने की जरूरत है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।