Get App

Technical View: निफ्टी ने डेली चार्ट पर लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया, जानें 17 अप्रैल को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

Nifty की चाल पर राय देते हुए Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया का कहना ​​है कि मौजूदा तेजी में अभी और दम बाकी है। इसके अब 23,870 की ओर बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 23,210 और 23,180 के बीच गैप एरिया का ऊपरी छोर मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करने की उम्मीद है। वीकली ऑप्शन डेटा के मुताबिक शॉर्ट टर्म में व्यापक ट्रेडिंग रेंज 23,000 और 24,000 के बीच रहने की उम्मीद है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 6:14 PM
Technical View: निफ्टी ने डेली चार्ट पर लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया, जानें 17 अप्रैल को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
Bank Nifty की चाल पर राय देते हुए Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा कि इसमें अगला अपसाइड लक्ष्य 53,888 पर नजर आ रहा है

Technical View: निफ्टी 50 ने लगातार तीसरे सत्र के लिए अपनी ऊपर की यात्रा जारी रखी। जो बाद में दिखी ट्रेड रैली द्वारा प्रेरित थी। इससे इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुआ। इंडेक्स ने 16 अप्रैल को 200-डे ईएमए (23,360) को पुनः हासिल किया। यह आगामी सत्रों में आगे की बढ़त की संभावना को दर्शा रहा है। बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में तेजी ने बेंचमार्क इंडेक्स को सहारा दिया। जबकि इंडिया विक्स में निरंतर गिरावट ने बुल्स को अतिरिक्त राहत प्रदान की। इंडेक्स ने खुद को ऊपरी बोलिंगर बैंड के भीतर बनाए रखा। इसलिए, 23,650 की ओर एक और रैली से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस स्तर से ऊपर बने रहने से 23,850-23,900 के दरवाजे खुल सकते हैं। ये जोन पिछला स्विंग हाई का जोन है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, नीचे की ओर, 23,200-23,100 तत्काल सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करने की संभावना है।

निफ्टी 23,344 पर खुला और सीमित दायरे में कारोबार के दौरान 23,273 के इंट्राडे लो को भी छुआ। अंतिम घंटे में इसने गति पकड़ी और 23,400 के स्तर को पार करते हुए 109 अंक ऊपर 23,437 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर मामूली लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

गुरुवार 17 अप्रैल को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया का मानना ​​है कि मौजूदा तेजी में अभी और दम बाकी है। इसके अब 23,870 की ओर बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 23,210 और 23,180 के बीच गैप एरिया का ऊपरी छोर मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें