Credit Cards

Technical View: निफ्टी अगर 25,000 के स्तर पर टिका रहा तो दिखा सकता है नया हाई, बैंक निफ्टी की तेजी के लिए 55,700 का लेवल अहम

निफ्टी में डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। यह एक पॉजिटिव ट्रेंड को दर्शा रहा है। हालांकि उच्च स्तरों पर इसमें कुछ बिक्री दबाव देखा गया। Asit C. Mehta Investment Intermediates के ऋषिकेश येदवे ने कहा कि 25,000 से ऊपर एक स्थायी चाल निफ्टी को शॉर्ट टर्म में 25,200-25,250 के स्तर की ओर ले जा सकती है

अपडेटेड May 26, 2025 पर 6:57 PM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी पर Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा कि इंडेक्स में 55,700 से ऊपर लगातार ब्रेकआउट 56,098.6 के सर्वकालिक उच्च स्तर की ओर रैली को गति दे सकता है

Technical View: निफ्टी 50 ने 26 मई को एक और सत्र के लिए अपनी ऊपर की गति को बढ़ाया। इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की समय सीमा बढ़ाने के फैसले के साथ-साथ डॉलर इंडेक्स में गिरावट का सपोर्ट मिला। इंडेक्स ने हायर हाई - हायर लो पैटर्न बनाया। पिछले सत्र की तुलना में ट्रेडिंग वॉल्यूम अधिक रहा। इसके अतिरिक्त, इसने 25,070 पर लॉन्ग डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन को छुआ। ये 27 सितंबर, 2024 और 15 मई, 2025 के उच्च स्तरों को जोड़ती है। लेकिन इस स्तर से ऊपर टिकने में विफल रही। एक्सपर्ट्स ने कहा कि यदि इंडेक्स 25,000-25,050 के जोन से ऊपर टिका रहता है, तो 25,200-25,300 की ओर रैली से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके बाद, 25,500 अगला स्तर है जिस पर नजर रखनी होगी। नीचे की ओर, इंडेक्स में तत्काल सपोर्ट जोन 24,900-24,850 पर देखने को मिल रहा है।

मंगलवार 27 मई को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

निफ्टी 24,900 से ऊपर खुला और पूरे सत्र के दौरान उस स्तर पर बना रहा। यह 148 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,001 पर बंद हुआ। इससे डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। यह एक पॉजिटिव ट्रेंड को दर्शा रहा है। हालांकि उच्च स्तरों पर इसमें कुछ बिक्री दबाव देखा गया।


Asit C. Mehta Investment Intermediates के ऋषिकेश येदवे ने कहा, "25,000 से ऊपर एक स्थायी चाल निफ्टी को शॉर्ट टर्म में 25,200-25,250 के स्तर की ओर ले जा सकती है।" उन्होंने कहा कि नीचे की ओर, 21-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (21-डीईएमए) 24,530 के आसपास महत्वपूर्ण सपोर्ट दिख रहा है। जब तक इंडेक्स इस स्तर से ऊपर रहता है, तब तक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अनुकूल बनी रह सकती है।

अच्छी बढ़त के साथ बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

मंगलवार 27 मई को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल

बैंक निफ्टी भी लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ 174 अंक बढ़कर 55,572 पर बंद हुआ। हालांकि, यह पिछले हफ्ते के स्विंग हाई 55,700 से ऊपर नहीं टिक पाया। इसे आगे की बढ़त के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर डोजी प्रकार का कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न बुल्स और बेयर्स के बीच अनिर्णय का संकेत दे रहा है।

Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा, "इंडेक्स में 55,700 से ऊपर लगातार ब्रेकआउट 56,098.6 के सर्वकालिक उच्च स्तर की ओर रैली को गति दे सकता है। 75 मिनट के चार्ट पर मोमेंटम इंडिकेटर रिकॉर्ड जोन में संभावित ब्रेकआउट का सपोर्ट कर रहे हैं, जो आने वाले सत्रों में मजबूत अंतर्निहित तेजी का संकेत दे रहे हैं।"

हालांकि, ट्रेडर्स को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इंडिया VIX, यानी कि डर का इंडेक्स, 18 अंक से ऊपर चढ़ गया और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर चला गया। इंडेक्स 4.3 प्रतिशत बढ़कर 18.02 के स्तर पर पहुंच गया। ये लेवल बाजार में बढ़ती हुई वोलैटिलिटी को दर्शा रहा है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।