Technical View: सोमवार 27 जनवरी को निफ्टी ने पिछले दो हफ्ते की 23,000-23,400 के कंसोलिडेशन रेंज को निर्णायक रूप से तोड़ दिया। इससे हफ्ते की निराशाजनक शुरुआत हुई। दूसरी ओर, इंडिया VIX लगभग पांच महीनों के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसने इस सप्ताह के अंत में आने वाले बजट से पहले बुल्स को और अधिक सतर्क कर दिया है। इसलिए, यदि इंडेक्स निर्णायक रूप से 22,800 से नीचे बंद होता है, तो आगामी सत्रों में 22,670 और फिर 22,500 तक की गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स के अनुसार, उच्च स्तर पर, 23,000 का लेवल तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है।
