Credit Cards

Technical View: निफ्टी ने छुआ फ्रेश रिकॉर्ड हाई, जानें अगले हफ्ते कैसा रह सकता है मार्केट का मिजाज

LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि निफ्टी में बनी काफी बड़ी ग्रीन कैंडल इसमें स्पष्ट रूप से आगे के लिए तेजी के रुझान का संकेत दे रही है। जब तक निफ्टी 24,500 से ऊपर बना रहता है तब तक ये ट्रेंड सकारात्मक बना रह सकता है। निफ्टी के ट्रेड के मुताबिक ऊपर की तरफ इंडेक्स अब 25,250 की ओर भी बढ़ता हुआ दिखाई दे सकता है

अपडेटेड Jul 27, 2024 पर 10:31 AM
Story continues below Advertisement
रूपक डे ने कहा कि बैंक निफ्टी में निचले स्तर पर सपोर्ट 51,000 पर दिख रहा है। इसमें 51,500 से ऊपर की चाल 52,500 की ओर एक अच्छी रैली ला सकती है

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद निफ्टी इंडेक्स की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई। लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा इसकी बढ़त और बढ़ती गई। बाजार के अंत में निफ्टी 24,861.15 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इंडेक्स 428.75 अंक या 1.76 प्रतिशत ऊपर 24,834.85 पर बंद हुआ। निफ्टी के सबसे गेनर्स स्टॉक्स में श्रीराम फाइनेंस, डिविस लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, भारती एयरटेल और सिप्ला शामिल रहे। जबकि लूजर्स में ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और नेस्ले इंडिया शामिल रहे। कल हेल्थकेयर, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्सेस हरे निशान में बंद हुए। जबकि मेटल, रियल्टी, मीडिया इंडेक्स 1-3 प्रतिशत बढ़े।

निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,768.10 पर बंद होने से पहले 57,909.85 की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया।

सोमवार 29 जुलाई को कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल


LKP Securities के रूपक डे ने कहा "निफ्टी में डेली चार्ट पर नीचे की ओर कंसोलिडेशन ब्रेकआउट का दिखाई दिया। ये पैटर्न आशावाद में वृद्धि का संकेत देता है। बहुत ही शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज 21 ईएमए के ऊपर जारी ट्रेड ने ग्लोबल बाजार में कमजोरी के बीच निफ्टी को नई ऊंचाई पर ले जाने की शक्ति दी।

उन्होंने कहा, "कई महत्वहीन कैंडल्स के बाद एक काफी बड़ी ग्रीन कैंडल स्पष्ट रूप से आगे के लिए तेजी के रुझान का संकेत दे रही है। ये ट्रेंड तब तक सकारात्मक रह सकता है जब तक निफ्टी 24,500 से ऊपर रहता है। ऊपर की तरफ इंडेक्स अब 25,250 की ओर भी बढ़ सकता है।"

अगले हफ्ते इन स्टॉक्स में दिख सकता है जोरदार एक्शन, शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

सोमवार 29 जुलाई को कैसी रह सकती है बैंक निफ्टी की चाल

गैपडाउन शुरुआत के बाद बैंक निफ्टी इंडेक्स दिन के निचले स्तर 50,438.30 से 857 अंक उबरने में कामयाब रहा। इंट्राडे में इसने 51,398.60 के उच्चतम स्तर को छुआ। बाजार के आखिर में इंडेक्स लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 51,295.95 पर बंद हुआ।

रूपक डे ने कहा "बैंक निफ्टी के डेली चार्ट पर, एक आउटसाइड डे पैटर्न बना है। इस प्राइस एक्सपांशन की संभावना बन रही है। इसके अतिरिक्त इंडेक्स ने 50-पीरियड एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज को पुनः प्राप्त कर लिया है। शॉर्ट टर्म में ट्रेंड में बुलिश रिवर्सल देखने को मिल सकता है। बैंक निफ्टी में 51,500 से ऊपर की चाल 52,500 की ओर एक अच्छी रैली ला सकती है। इसमें निचले स्तर पर सपोर्ट 51,000 पर दिख रहा है।"

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।