Technical View: भारत (India) द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan-occupied Kashmir (PoK) में विभिन्न आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद भू-राजनीतिक तनाव के कारण अस्थिरता के बीच भारतीय इक्विटी सूचकांक मामूली बदलाव के साथ बंद हुए। भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने और कमजोर वैश्विक बाजारों के बीच निफ्टी 50 इंडेक्स नकारात्मक नोट पर खुला। हालांकि, इसने तुरंत सभी शुरुआती गिरावट को खत्म कर दिया। बाद के कारोबार में पूरे सत्र में एक सीमा में कारोबार करते हुए 34.80 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,414.40 पर दिन के उच्चतम स्तर के करीब बंद हुआ।
इन सेक्टोरल इंडेक्सेस और स्टॉक्स में रही ज्यादा हलचल
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 1.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ब्रॉडर इंडेक्सेस ने मुख्य इंडेक्सेस से बेहतर प्रदर्शन किया।
टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल, श्रीराम फाइनेंस, इटरनल निफ्टी पर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि एशियन पेंट्स, सन फार्मा, बजाज ऑटो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट दर्ज की गई।
एफएमसीजी, फार्मा को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इनमें मेटल, ऑटो, मीडिया, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्सेस 1-1 प्रतिशत ऊपर कारोबार करते नजर आये।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य गग्गर की राय
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा, "दिन के दौरान बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। शुरुआत में मंदी के बाद तेजी से रिकवरी देखने को मिली। हालांकि, इंडेक्स को उच्च स्तरों पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। बाजार के अतं में 34.80 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,414.40 पर बंद होने से पहले निफ्टी ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया।"
"ऑटो सेगमेंट ने 1% से अधिक की बढ़त के साथ अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखा। उसके बाद रियल्टी सेक्टर का नंबर रहा। जबकि FMCG और फार्मा सेक्टर कारोबार में पिछड़ गए। ब्रॉडर मार्केट भागीदारी मजबूत रही। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस ने बेहतर प्रदर्शन किया और 1% से अधिक की बढ़त दर्ज की।"
उन्होंने आगे कहा "तकनीकी रूप से, निफ्टी ने 24,250 पर अपना प्रमुख सपोर्ट बनाए रखा। जबकि 24,500 पर एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस बना हुआ है। वहीं किसी भी तरफ से ब्रेकआउट आने पर अगले दिशात्मक मूव के निर्धारित होने की संभावना है।"
बैंक निफ्टी इंडेक्स भी कमजोर खुला। इसने 54000 अंक के महत्वपूर्ण स्तर को ब्रेक कर दिया। लेकिन दिन के दौरान रिकवरी ने इंडेक्स को 54,684.30 के उच्च स्तर को हासिल करने में मदद की। इससे पहले 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,610.90 पर बंद हुआ।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)