बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में कराई खरीदारी

Apollo Tyres के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने इसमें बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 497 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Apollo Tyres के शेयर में 515 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 489 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड May 07, 2025 पर 4:56 PM
Story continues below Advertisement
United Breweries पर Geojit Financial के गौरांग शाह ने 2169 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज बीएसई, पेटीएम, भारत फोर्ज, मुथूट फाइनेंस और एसआरएफ के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं पिरामल एंटरप्राइजेज, आईआईएफएल फाइनेंस, पूनावाला फाइनेंस, केईआई इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि पतंजलि फूड्स, सन फार्मा, इंटरग्लोब एविएशन, इंफो एज और आईटीसी में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, एशियन पेंट्स, वरुण बेवरेजेज, इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने संवर्धन मदरसन, यूनाइटेड ब्रेवरीज, अपोलो टायर्स, महानगर गैस के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Samvardhana Motherson

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Samvardhana Motherson के स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 145 के स्ट्राइक वाली कॉल 4.55 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 7 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 3.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Apollo Tyres Future


Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Apollo Tyres के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 515 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 489 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 497 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

Dealing Room Check: इन दो शेयरों में आज डीलर्स ने कराई बंपर बिकवाली, जानें कितना टूटेंगे दोनों स्टॉक्स

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Mahanagar Gas

wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Mahanagar Gas पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1408 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1370 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1485 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Geojit Financial के गौरांग शाह का मिडकैप फंडा स्टॉकः United Breweries

Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज United Breweries के स्टॉक में 2169 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 2300 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।