Adani Enterprises के ₹25000 करोड़ के राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट आज, 25 नवंबर को होगा ओपन

Adani Enterprises का सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 84 प्रतिशत बढ़कर 3199 करोड़ रुपये हो गया। राइट्स इश्यू के लिए प्राइस 1800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 8:26 AM
Story continues below Advertisement
राइट्स शेयरों में ट्रेडिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी।

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का राइट्स इश्यू ला रही है। कंपनी का बोर्ड 1 रुपये प्रति शेयर के आंशिक रूप से पेड अप इक्विटी शेयरों वाले राइट्स इश्यू को मंजूरी दे चुका है। रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर है, यानि कि आज सोमवार को अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एक्स-राइट ट्रेड करेगा। राइट्स इश्यू की मदद से कंपनी मौजूदा शेयरधारकों को एक निश्चित अवधि के अंदर रियायती कीमत पर अतिरिक्त शेयर खरीदने की पेशकश करती है।

कंपनी 24,930.30 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 13.85 करोड़ से अधिक के इक्विटी शेयर राइट्स इश्यू में जारी करेगी। राइट्स इश्यू के लिए प्राइस 1800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह इश्यू 25 नवंबर को खुलेगा और 10 दिसंबर को बंद होगा। राइट्स शेयरों का अलॉटमेंट 11 दिसंबर को होगा और ये शेयर पात्र शेयरहोल्डर्स के खातों में 12 दिसंबर को क्रेडिट होंगे। ट्रेडिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी।

Adani Enterprises शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत चढ़ा


अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार, 14 नवंबर को बीएसई पर 2516.85 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.90 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर 3 महीनों में 14 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जेफरीज ने इस शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 3000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

सितंबर तिमाही में मुनाफा 84 प्रतिशत बढ़ा

अदाणी एंटरप्राइजेज का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 84 प्रतिशत बढ़कर 3199 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 1742 करोड़ रुपये था। एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड (जिसे पहले अदाणी विल्मर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) में 13.51 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से अदाणी एंटरप्राइजेज को 3,583 करोड़ रुपये हासिल हुए। इससे मुनाफे में बढ़ोतरी हुई। इस एकमुश्त मुनाफे के बिना एडजस्टेड मुनाफा सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 66.2 प्रतिशत घटकर 814.35 करोड़ रुपये रह गया।

Stocks to Watch: 17 नवंबर को Maruti Suzuki, Oil India समेत इन शेयरों में दिख सकती है तेज हलचल

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।