Credit Cards

Technical View: 23600 तक टूट सकता है निफ्टी, Bank Nifty के लिए एक्सपर्ट्स की ये है राय

Technical View: बाजार में आज की गिरावट ने अधिक कमजोरी का संकेत दिया है। दिसंबर में आगामी सत्रों में इंडेक्स 23,600 तक गिर सकता है, जो 200-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) है। इससे नीचे जाने पर इंडेक्स के नवंबर के निचले स्तर 23263 के लेवल तक टूटने की संभावना है

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 7:20 PM
Story continues below Advertisement
आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में आज तेज गिरावट आई।

Technical View: आईटी शेयरों में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में आज तेज गिरावट आई। तीन दिन के कंसोलिडेशन के बाद आज BSE सेंसेक्स 1190 अंक टूट गया। वहीं, NIFTY 50 भी 425 अंक लुढ़क गया। 28 नवंबर को डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनने के साथ निफ्टी 24000 के लेवल से नीचे चला गया। इस दौरान निवेशकों के करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

23,600 तक गिर सकता है Nifty

बाजार में आज की गिरावट ने अधिक कमजोरी का संकेत दिया है। दिसंबर में आगामी सत्रों में इंडेक्स 23,600 तक गिर सकता है, जो 200-डे EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) है। इससे नीचे जाने पर इंडेक्स के नवंबर के निचले स्तर 23263 के लेवल तक टूटने की संभावना है। हालांकि, एक्सपर्ट्स के अनुसार ऊपर की ओर 24100 इमिडिएट रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है।


एक्सपर्ट्स से जानिए आगे की स्ट्रेटेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि गुरुवार को देखी गई कमजोरी हाल ही में हुई तेज उछाल (23263 के निचले स्तर से 24354 के उच्च स्तर तक) का डाउनवर्ड करेक्शन हो सकती है। शेट्टी के अनुसार मौजूदा कमजोरी में 23900-23600 के स्तरों के बीच "गिरावट पर खरीदारी" का अवसर मिलने उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हायर-बॉटम रिवर्सल की पुष्टि से बाजार में उछाल का एक और राउंड शुरू होने की संभावना है।

Bank Nifty के लिए ये हैं सपोर्ट-रेजिस्टेंस

बैंक निफ्टी में भी करेक्शन देखने को मिला, लेकिन इसने बेंचमार्क निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया। यह 395 अंक गिरकर 51907 पर बंद हुआ और इसमें डेली टाइमफ्रेम पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। इंडेक्स ने आज आखिरकार 52600 के लेवल को पार कर लिया, लेकिन बिकवाली के दबाव के चलते इसे बरकरार नहीं रख सका। यह अभी भी बोलिंगर बैंड के अपर बैंड और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो एक पॉजिटिव संकेत है, जिससे इंडेक्स के जल्द ही 52600 से ऊपर जाने की संभावना बढ़ गई है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वेल्थ मैनेजमेंट के डेरिवेटिव्स एवं टेक्निकल्स हेड चंदन तापड़िया ने कहा, "अब जब तक इंडेक्स 52000 जोन से नीचे रहता है, तब तक 51500 और फिर 51250 के स्तर पर कमजोरी देखी जा सकती है। ऊपर की ओर, रेजिस्टेंस 52,250 और फिर 52,500 पर देखा जा सकता है।"

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।