निफ्टी ने लगातार दूसरे सत्र में गैपडाउन शुरुआत की। इसमें 300 अंक से अधिक की गिरावट आई और दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत हुई। पश्चिमी दुनिया में बढ़ती मंदी की आशंकाओं के बीच वैश्विक बाजारों में गिरावट देखने को मिली। डॉलर में मजबूती के साथ एफआईआई की लगातार बिकवाली और कमजोर मुद्राओं ने भी शेयर बाजार के सेंटीमेंट्स को कमजोर किया।
मंगलवार 27 सितंबर के लिए निफ्टी पर ट्रेडर्स के लिए राय
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा, "बाजारों के ओवरसोल्ड जोन में होने के कारण, हम इसमें एक तेज पुलबैक रैली देख सकते हैं।"
उन्होंने कहा कि ट्रेडर्स के लिए 200-डे सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए - 16,992) और 16,850 प्रमुख सपोर्ट लेवल होंगे। दूसरी ओर 17,150 और 17,200 बुल्स के लिए तत्काल रेजिस्टेंस लेवल्स हो सकते हैं।
ऑप्शन फ्रंट पर हमने 18,000 के स्ट्राइक पर और 17,500 के स्ट्राइक पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखा है। वहीं 17,200 के स्ट्राइक, 17,100 और 17,300 के स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग देखने को मिली। दूसरी तरफ अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट 16,000 के स्ट्राइक के बाद 17,000 और 16,500 पर देखा गया। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटिंग 16,500 के स्ट्राइक और 16,000 के स्ट्राइक पर देखने को मिली।
श्रीकांत ने कहा कि उपरोक्त ऑप्शन डेटा के मुताबिक अगले सेशन में निफ्टी नजदीकी अवधि में 16,800 से 17,500 के दायरे में कारोबार करता नजर आ सकता है।
मंगलवार 27 सितंबर के लिए बैंक निफ्टी पर ट्रेडर्स के लिए राय
आज के कारोबार में निफ्टी बैंक 500 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 39,028 पर खुला और उसके बाद 38,492 तक फिसल गया। हालांकि बैंकिंग इंडेक्स ने 38,500 के स्तर का बचाव किया और 930 अंकों के नुकसान के साथ 38,616 पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर इसने एक बेयरिश कैंडल बनाया। इसमें आज लोअर हाई और लोअर लो फॉर्मेशन बना।
LKP Securities के कुणाल शाह ने कहा, "निफ्टी बैंक इंडेक्स ने अपने अहम सपोर्ट लेवल्स को तोड़ दिया है। इसमें पुल-बैक रैली आती है तो उसमें ऊंचाई पर शॉर्ट पोजीशन लेकर ट्रेड करना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा कि इसमें हायर-एंड रेजिस्टेंस 39,500-40,000 जोन में दिखाई दे रहा है। बैंक निफ्टी में अगला सपोर्ट 38,000 के स्तर पर देखने को मिल रहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )