Blue Star Shares: मैनेजमेंट के इस काम पर घबराए निवेशक, धड़ाधड़ बिकवाली से 7% टूटे शेयर

Blue Star Shares: एयर कंडीशनर्स (एसी), एयर प्योरिफायर और वाटर कूलर्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी ब्लू स्टार के शेयरों को आज तगड़ा शॉक लगा। इसकी वजह ये है कि कंपनी के मैनेजमेंट ने पूरे साल के रेवेन्यू की ग्रोथ का गाइडेंस कम कर दिया है। जानिए कंपनी को अब कितनी ग्रोथ की उम्मीद दिख रही है और मैनेजमेंट ने इसमें कटौती क्यों की है?

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 5:10 PM
Story continues below Advertisement
Blue Star के मैनेजमेंट ने पूरे साल के रेवेन्यू के ग्रोथ के गाइडेंस को 5% से घटाकर फ्लैट कर दिया है।

Blue Star Shares: घरेलू स्टॉक में आज मुनाफावसूली का काफी दबाव दिखा। इस माहौल में ब्लू स्टार के शेयरों पर मैनेजमेंट के एक काम से और दबाव बढ़ गया। मैनेजमेंट ने पूरे साल के लिए रेवेन्यू के ग्रोथ के गाइडेंस को घटा दिया तो निवेशक घबरा उठे और शेयरों को बेचने के लिए होड़ मच गई। इस होड़ में ब्लू स्टार के शेयर धड़ाम हो गए और 7% से अधिक टूट गए। बिकवाली का यह दबाव इतना अधिक रहा कि निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और दिन के आखिरी तक कमजोर स्थिति में रहा। आज बीएसई पर यह 6.52% की गिरावट के साथ ₹1792.00 (Blue Star Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.36% फिसलकर ₹1776.00 तक आ गया था।

Blue Star के मैनेजमेंट ने क्यों घटाया रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस?

ब्लू स्टार के मैनेजमेंट ने पूरे साल के रेवेन्यू के ग्रोथ के गाइडेंस को 5% से घटाकर फ्लैट कर दिया है। मैनेजमेंट ने अपने अर्निंग कॉल में जिक्र किया कि रूम एसी जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर जीएसटी दरों में कटौती के बावजूद फेस्टिव सीजन अच्छा नहीं रहा। कंपनी का कहना है कि उसके पास अभी 65 दिनों की इंवेंटरी है जिसे जनवरी 2026 से एनर्जी से जुड़े नियमों में बदलाव से पहले क्लियर करने की जरूरत है। इसके साथ ही टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताएं भी बनी हुई हैं।


ब्लू स्टार के मैनेजमेंट का यह मानना है कि इस वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में कारोबार पहले छमाही के कारोबार से बेहतर रह सकता है लेकिन इस बात को लेकर पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते हैं कि यह इस वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही का घाटा भर पाएगा या नहीं। ब्लू स्टार को उम्मीद है कि रूम एसी इंडस्ट्री सालाना आधार पर 15% गिर सकता है लेकिन इसे उम्मीद है कि यह इंडस्ट्री के मुकाबले तेज गति से बढ़ेगी और मार्जिन मौजूदा लेवल पर बनाए रखेगी।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

ब्लू स्टार के शेयर इस साल की शुरुआत में 6 जनवरी 2025 को ₹2419.95 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह पांच महीने से भी कम समय में 37.14% फिसलकर 30 मई 2025 को ₹1521.20 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 22 एनालिस्ट्स में से 11 ने इसे खरीदारी, 7 ने होल्ड और 4 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹2419 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹1117 है।

Gainers & Losers: फटाफट 17% तक रिटर्न; SBI, Britannia और Ola Electric समेत इन 10 शेयरों पर किस पर लगाया दांव?

Birla Opus के सीईओ के इस्तीफे पर Grasim धड़ाम, लेकिन Britannia का शेयर बना रॉकेट

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।