Birla Opus के सीईओ के इस्तीफे पर Grasim धड़ाम, लेकिन Britannia का शेयर बना रॉकेट

Birla Opus CEO Exit Impact: आदित्य बिड़ला ग्रुप की पेंट कंपनी बिड़ला ओपस के सीईओ रक्षित हरगवे (Rakshit Hargave) के इस्तीफे पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर आज धड़ाम हो गए। वहीं दूसरी तरफ ब्रिटानिया के शेयर रॉकेट बन गए। जानिए रक्षित के इस्तीफे का दोनों कंपनियों के शेयरों पर ऐसा असर क्यों पड़ा और इनकी कारोबारी सेहत कैसी है?

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
Birla Opus CEO Exit Impact: बिड़ला ओपस के सीईओ रक्षित हरगवे (Rakshit Hargave) के इस्तीफे पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के शेयर धड़ाम हो गए तो दूसरी तरफ ब्रिटानिया के शेयर उछल पड़े।

Birla Opus CEO Exit Impact: करीब 18 महीने पहले आदित्य बिड़ला ग्रुप ने बिड़ला ओपस के जरिए पेंट सेक्टर में एंट्री मारी थी। अब इसके सीईओ रक्षित हरगवे (Rakshit Hargave) ने इस्तीफा दे दिया। इसके चलते ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के शेयर 6% से अधिक टूट गए तो दूसरी तरफ ब्रिटानिया (Britannia) के शेयर 5% से अधिक उछल गए। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि कड़ी टक्कर के बीच रक्षित जोर-शोर से बिड़ला ओपस को बढ़ाने की कोशिशों में लगे थे तो उनके इस्तीफे के चलते नियर टर्म में निवेशकों के सेंटिमेंट को झटका लग सकता है। जेफरीज के मुताबिक उनका इस्तीफा निवेशकों के लिए आकस्मिक झटका है। वहीं दूसरी तरफ ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने रक्षित को अपना सीईओ बनाने का ऐलान किया तो अगले ही दिन आज शेयर 5% से अधिक उछल गए। ब्रिटानिया के पूर्व सीईओ रंजीत कोहली ने मार्च महीने में इस्तीफा दिया था।

कैसी है दोनों स्टॉक्स की स्थिति?

ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर फिलहाल बीएसई पर 6.21% की गिरावट के साथ ₹2701.75 (Grasim Share Price) पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में यह 6.57% टूटकर ₹2691.40 तक आ गया था। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो 13 जनवरी 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹2276.10 पर था जिससे 9 महीने में यह 30.88% उछलकर 30 अक्टूबर 2025 को यह एक साल के हाई ₹2978.85 पर पहुंच गया।


वहीं ब्रिटानिया के शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 2.35% की तेजी के साथ ₹6025.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.28% उछलकर ₹6197.75 पर पहुंच गया था। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो 4 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹4506.50 पर था जिससे 6 महीने में यह 40.62% उछलकर 4 सितंबर 2025 को यह एक साल के हाई ₹6336.95 पर पहुंच गया।

Grasim के कारोबारी नतीजे की खास बातें

आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप होल्डिंग फर्म ग्रासिम इंडस्ट्रीज को सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹1,498.04 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था जो सालाना आधार पर 52.4% पर पहुंच गया। इसे सीमेंट और केमिकल बिजनेस की हाई प्रॉफिटेबिलिटी से सपोर्ट मिला। इस दौरान ग्रासिम का ऑपरेशनल रेवेन्यू 16.6% बढ़कर ₹39,899.5 करोड़ पर पहुंच गया। कंसालिडेटेड रेवेन्यू की ग्रोथ बिल्डिंग मैटेरियल्स और केमिकल बिजनेस से सपोर्ट मिला। खास बात ये है कि पेंट इंडस्ट्री में सुस्ती के बावजूद इसकी पेंट कंपनी बिड़ला ओपस (Birla Opus) का मार्केट में दबदबा बढ़ा।

Britannia के कारोबारी नतीजे की खास बातें

बेकरी फूड कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने बुधवार को सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए। चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 23.23% बढ़कर ₹655.06 करोड़ पर पहुंच गया। इसे कमोडिटी की स्थिर कीमतों और कॉस्ट को नियंत्रित रखने की कोशिशों से सपोर्ट मिला। इस दौरान कंपनी का प्रोडक्ट्स की बिक्री से रेवेन्यू 4% बढ़कर ₹4,752.17 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 3.7% बढ़कर ₹4,840.63 करोड़ पर पहुंच गया।

Hindalco Share Price: नोवेलिस के रिजल्ट पर हिंडाल्को के शेयरहोल्डर्स में हड़कंप

Ola Electric Q2 Results: कम हुआ घाटा लेकिन रेवेन्यू में 43% की गिरावट, शेयरों को लगा शॉक

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।