आज 15 सितंबर को निफ्टी 50 ने लगातार दूसरे सत्र के लिए कमजोरी के साथ कारोबार किया। टेक्नोलॉजी, फार्मा, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंस और एफएमसीजी शेयरों ने निफ्टी को कमजोर किया। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर बेयरिश कैंडल बनाया। वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी मनोवैज्ञानिक 18,000 के लेवल से नीचे बंद हुआ।
एक्सपर्ट्स ने कहा कि निफ्टी ने लगातार तीसरे सत्र के लिए 18,100 को पार करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। इसलिए इसके ऊपर जाने के लिए 18,000-18,100 एक महत्वपूर्ण जोन हो सकता है। यदि इंडेक्स निर्णायक रूप से इसको पार करता है तो ये 17,700 और 17,500 के स्तर पर महत्वपूर्ण सपोर्ट के साथ रिकॉर्ड उच्च स्तर की ओर बढ़ सकता है।
शुक्रवार के लिए निफ्टी पर निवेश राय
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा, "निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बेयरिश कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर एक डबल टॉप फॉर्मेशन बनाया है। ये फॉर्मेशन निकट भविष्य में इसमें कमजोरी के जारी रहने का संकेत देता है।"
उन्हें लगता है कि ट्रेडिंग सेट-अप से पता चलता है कि इसमें बिकवाली तभी आयेगी जब ये 17,800 के सपोर्ट लेवल को ब्रेक कर देगा।
चौहान ने कहा कि अगर इंडेक्स 17,800 के ऊपर ट्रेड करता है तो यह 18,100- 18,150 के स्तर को फिर से छू सकता है। दूसरी तरफ 17,800 से नीचे जाने पर इसमें एक तेज इंट्राडे करेक्शन देखने को मिल सकता है। इससे नीचे यह 17,700-17,650 तक लुढ़क सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा, बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में बढ़ोतरी पर कठोर रुख की चिंताओं के कारण वोलैटिलिटी जारी रहेगी।
शुक्रवार के लिए बैंक निफ्टी पर निवेश राय
आज बैंक निफ्टी 41,534 पर पॉजिटिव खुला। इसने शुरुआती टिक में 41,840 का नया लाइफटाइम हाई लेवल बनाया। बैंक निफ्टी पूरे दिन zig-zag मूवमेंट्स देखने को मिला। आज कारोबारी दिन के दौरान इसने 41,150 का स्तर भी छुआ।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया ने कहा कि बैंकिंग इंडेक्स ने डेली स्केल पर एक स्मॉल बॉडीड बेयरिश कैंडल बनाया। ये 196 अंकों की गिरावट के साथ 41,209 पर बंद हुआ। अब 41,500 की ओर बढ़ने के लिए और 41,840 के अपने लाइफटाइम हाई को छूने के लिए बैंक निफ्टी को 41,250 के स्तर से ऊपर टिकना होगा। जबकि इसे 41,000 और 40,750 पर सपोर्ट मिल रहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )