Credit Cards

Technical View: निफ्टी के 22,800 तक गिरने की आशंका, बैंक निफ्टी 47,870 के स्तर को तोड़ता है तो मार्केट में दिख सकता है खून-खराबा

Nifty की चाल पर मंगलवार 14 जनवरी के लिए राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी न कहा कि निफ्टी का अंडरलाइंग ट्रेंड कमजोर बना हुआ है। निफ्टी 22,800-22,700 के स्तर के अगले निचले सपोर्ट लेवल की ओर बढ़ रहा है। शेट्टी ने कहा कि 23,350 तक कोई भी पुलबैक उछाल में बिकवाली (sell-on-rise) का मौका हो सकता है

अपडेटेड Jan 13, 2025 पर 6:30 PM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty पर Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा कि जब तक बैंकिंग इंडेक्स 48,500 जोन से नीचे रहेगा। इसमें कमजोरी 47,500 तक बढ़ सकती है

Technical View: निफ्टी 50 को आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी राहत नहीं मिली। पिछले सप्ताह 2.4 प्रतिशत की गिरावट के बाद 13 जनवरी को इसमें 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई। नवंबर के निचले स्तर 23,260 से नीचे फिसलने के बाद इंडेक्स ने 61.8% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर को निर्णायक रूप से तोड़ दिया है। ये आगे की कमजोरी का संकेत दे रहा है। मोमेंटम और मूविंग एवरेजेज सहित सभी टेक्निकल इंडिकेटर्स के मुताबिक बेयर्स दलाल स्ट्रीट पर मजबूत नियंत्रण बनाए हुए हैं। बाजार की वोलैटिलिकी का मापक, इंडिया VIX, सात हफ्ते के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि बेंचमार्क निफ्टी 22,800 की ओर अपनी गिरावट जारी रख सकता है। इसके बाद 22,350 (78.6% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर) तक फिसल सकता है।

हालांकि, बाजार एनालिस्ट्स के अनुसार यदि शॉर्ट-कवरिंग के कारण बाउंस-बैक होता है, तो इसमें तत्काल रेजिस्टेंस 23,350 के आसपास दिख सकता है। उसके बाद 23,600 के आसपास रेजिस्टेंस होने की संभावना है।

बाजार में बिकवाली बढ़ाने वाले फैक्टर्स


बाजार में बिकवाली के दबाव के लिए कई फैक्टर्स जिम्मेदार रहे। इनमें अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में बढ़ोतरी, भारतीय रुपये की कमजोरी, एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की लगातार बिकवाली, तेल की बढ़ती कीमतें और अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के आगमन से पहले की सावधानी शामिल है।

निफ्टी आज 200 अंक से अधिक गिरकर 23,195 पर खुला और पूरे सत्र में दबाव में रहा। बाजार के अंत में औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ, 346 अंक (1.47 प्रतिशत) के नुकसान के साथ 23,086 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इससे लगातार सातवें सत्र में लोअर हाई का रुझान जारी रहा। मोमेंटम इंडिकेटर्स में निगेटिव रुझान देखने को मिला।

तकनीकी नजरिये से, यह पैटर्न सिमिट्रिकल ट्राएंगल पैटर्न से एक निर्णायक निगेटिव ब्रेकआउट का संकेत देता है। ये पैटर्न इंडेक्स में रिबाउंड शुरू करने के लिए स्ट्रेंथ में कमजोरी का संकेत देता है। निफ्टी में 23,260 पर तत्काल सपोर्ट स्तर टूट गया है। बाजार अब निचले स्तरों का परीक्षण करने के लिए तैयार है।

बाजार में हाहाकार, फिर भी दिग्गजों ने LIC, JSPL, मेट्रोपोलिस हेल्थ, मैस्टेक पर लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस

मंगलवार 14 जनवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार, "निफ्टी का अंडरलाइंग ट्रेंड कमजोर बना हुआ है। निफ्टी लगभग 22,800-22,700 के स्तर के अगले निचले सपोर्ट लेवल की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 23,350 तक कोई भी पुलबैक उछाल में बिकवाली (sell-on-rise) का अवसर हो सकता है।"

वहीं वीकली ऑप्शन डेटा के मुताबिक इंडेक्स आगामी सत्रों में 22,500-24,000 के दायरे में कारोबार कर सकता है।

मंगलवार 14 जनवरी को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल

बैंक निफ्टी भी आज बड़ी गिरावट के साथ खुला। बाजार के आखिर में 693 अंक (1.42 प्रतिशत) टूटकर 48,041 पर बंद हुआ। इसने डेली टाइमफ्रेम पर एक लॉन्ग अपर टिक के साथ एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। जो उच्च स्तर पर डिमांड की कमी का संकेत दे रहा है। इंडेक्स 78.6% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर 47,870 पर पहुंच रहा है। सभी टेक्निकल इंडिकेटर्स में कमजोरी को देखते हुए, इस स्तर के नीचे एक निर्णायक ब्रेक से इंडेक्स जून के निचले स्तर 46,000 के करीब तक गिर सकता है।

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा, "जब तक बैंकिंग इंडेक्स 48,500 जोन से नीचे रहेगा। इसमें कमजोरी 47,500 तक बढ़ सकती है। इसके बाद और नीचे 47,250 के स्तर तक बढ़ सकती है। दूसरी तरफ ऊपर की ओर रेजिस्टेंस 48,250 के स्तर पर दिख रहा है। उसके बाद 48,500 के जोन में रेजिस्टेंस देखा जा सकता है।"

इस बीच, इंडिया VIX, या डर का इंडेक्स 7.26 प्रतिशत बढ़कर 16 अंक पर पहुंच गया। ये 22 नवंबर, 2024 के बाद का उच्चतम क्लोजिंग स्तर है। इससे तेजड़ियों के लिए चुनौतियां और बढ़ गईं हैं।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।