Technical View: निफ्टी हाल के स्विंग हाई से 1,000 अंक गिरा, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

अगले हफ्ते के लिए Nifty की चाल पर HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि हम पिछले तीन वीकली कैंडल्स में एक निगेटिव रिवर्सल पैटर्न देखते हैं। इसलिए इसमें अधिक कमजोरी की आशंका है। उनका मानना ​​है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान कमजोर बना हुआ है। नीचे की ओर करेक्शन ने गति पकड़ ली है। उन्होंने कहा कि 22,800 के स्तर से नीचे और अधिक कमजोरी आने पर निफ्टी निकट भविष्य में 22,350 के तक जा सकता है

अपडेटेड Apr 04, 2025 पर 6:37 PM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty के लिए अगले हफ्ते की चाल पर Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा कि बैंक निफ्टी के 51,400-51,350 के सपोर्ट जोन से नीचे जाने पर 50,640 की ओर इसमें और गिरावट आ सकती है

Technical View: निफ्टी ने 4 अप्रैल को कमजोरी के साथ तेज बिकवाली दर्ज की। इससे एक और सत्र के लिए इसकी गिरावट बढ़ गई। ये 50 प्रतिशत फिबोनाची रिट्रेसमेंट (मार्च के निचले स्तर से 22,917 के उच्च स्तर तक) टूट गया। ऐसा होना बाजार पर बेयर्स के नियंत्रण को दर्शाता है। अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ से अधिक अनुमान और अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के डर ने बाजार के सेंटीमेंट्स पर असर डाला है। एक्सपर्ट्स के अनुसार यदि इंडेक्स 22,917 से नीचे रहता है, तो 22,800 पर तत्काल सपोर्ट नजर आ सकता है। उसके बाद 22,700 पर सपोर्ट है, जो अगला प्रमुख समर्थन जोन है। हालांकि, यदि इंडेक्स में उछाल आता है, तो 23,000-23,200 पर नजर रखनी होगी। निफ्टी 23,190 पर गिर कर खुला और पूरे सत्र के दौरान दबाव में रहा। कारोबार के अंतिम समय में यह 22,857 के निचले स्तर तक पहुंच गया। बाजार के अंत में 346 अंक (1.49 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 22,904 पर बंद हुआ।

सोमवार 7 अप्रैल को कैसी रह सकती है Nifty की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार 23,800 के स्तर के आसपास डबल-टॉप पैटर्न बनने के बाद डेली चार्ट पैटर्न बिक्री के मोमेंटम को दर्शा रहा है।


इंडेक्स अपने हाल के स्विंग हाई से 1,000 अंक नीचे आ गया। इस हफ्ते यह 2.61 प्रतिशत गिर गया। जो फरवरी के अंतिम सप्ताह के बाद से इसकी सबसे बड़ी गिरावट रही। इंडेक्स ने पिछले हफ्ते में डोजी कैंडल फॉर्मेशन के बाद वीकली टाइमफ्रेम पर अपर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बनाया। ये पैटर्न उच्च स्तरों पर दबाव का संकेत दे रहा है।

उन्होंने आगे कहा "हम पिछले तीन वीकली कैंडल्स में एक निगेटिव रिवर्सल पैटर्न देखते हैं। इसलिए इसमें अधिक कमजोरी की आशंका है।"

इसलिए, उनका मानना ​​है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान कमजोर बना हुआ है। नीचे की ओर करेक्शन ने गति पकड़ ली है। उन्होंने कहा, "22,800 के स्तर से नीचे और अधिक कमजोरी आने पर निफ्टी निकट भविष्य में 22,350 के आसपास के अगले निचले स्तर तक जा सकता है। यहां से किसी भी पुलबैक रैली को 23,150 के स्तर के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।"

वीकली ऑप्शन डेटा के मुताबिक निफ्टी के लिए निकट अवधि की ट्रेडिंग रेंज 22,500-23,200 जोन के बीच हो सकती है। इस रेंज को किसी भी तरफ से तोड़ने से इंडेक्स को एक मजबूत दिशा मिल सकती है।

सोमवार 7 अप्रैल को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल

बैंक निफ्टी ने बेंचमार्क निफ्टी 50 की तुलना में अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखा। इंडेक्स 95 अंक गिरकर 51,503 पर आ गया। इसने डेली चार्ट पर अपर और लोअर दोनों शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न वोलैटिलिटी को दर्शाता है। सप्ताह के दौरान, यह केवल 0.12 प्रतिशत नीचे रहा।

Lakshmishree Investments के अंशुल जैन ने कहा, "बैंक निफ्टी 51,400-51,350 के सपोर्ट जोन में मजबूती से बना हुआ है। इस सीमा से नीचे जाने पर 50,640 की ओर इसमें और गिरावट आ सकती है।"

उनके अनुसार, ऊपर की ओर इसमें रेजिस्टेंस 51,750 पर नजर आ रहा है। इस स्तर से ऊपर ब्रेकआउट इंडेक्स को 52,050 की ओर ले जा सकता है। उनका मानना ​​है कि जब तक प्रमुख सपोर्ट स्तर बने रहेंगे, तब तक स्ट्रक्चर तेजी वाला बनी रहेगी। इसकी वजह से गिरावट को संभावित खरीदारी का अवसर बनाया जा सकता है।

इस बीच, इंडिया VIX अभी भी शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (5, 10 और 20-डे ईएमए) के साथ-साथ बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से ऊपर बना हुआ है। ये बुल्स के लिए सावधानी का संकेत है। इंडेक्स दो दिन की गिरावट के बाद 1.14 प्रतिशत बढ़कर 13.76 के स्तर पर पहुंच गया।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Apr 04, 2025 6:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।