Tejas Networks Shares: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयर बुधावर को अपने एक साल के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 9 फीसदी की तेजी आई और इसने एनएसई पर 888.80 रुपये का अपना नया उच्च स्तर छुआ। हालांकि बाद के कारोबार में इसके शेयरों में थोड़ी गिरावट आई और कारोबार के अंत में यह 7.47% की तेजी के साथ 873.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब वह अपने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है। पिछले 7 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 24 फीसदी की तेजी आई है।
तेजस नेटवर्क्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 14,780 करोड़ रुपये है। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 43.96% फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 77.75 फीसदी का रिटर्न दिया है।
तेजस नेटवर्क्स ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 21 जुलाई को बैठक होने वाली है। इस बैठक में कंपनी के जून तिमाही के अनऑडिटेड नतीजे पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दिया जाएगा।
इससे पहले मार्च तिमाही में तेजस नेटवर्क्स का टोटल इनकम 127.59 फीसदी बढ़कर 320.59 करोड़ रुपये रहा था, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 140.86 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का शुद्ध घाटा मार्च तिमाही में कम होकर 11.47 करोड़ रुपये रहा जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 49.62 करोड़ रुपये रहा था।
टाटा ग्रुप की यह कंपनी ऑप्टिकल, ब्रॉडबैंड और डेटा नेटवर्किंग से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने और उन्हें बेचने के काराबोर में है। यह कंपनी करीब 75 देशों की टेलीकॉम कंपनियों, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स, यूटिलिटीज, सिक्योरिटी और गवर्नमेंट संस्थाओं को अपने प्रोडक्ट्स बेचती है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।