ये दो स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में करायेंगे तगड़ा मुनाफा, डीलर्स ने आज दोनों शेयर में कराई बंपर बाईंग

PIDILITE के शेयर पर यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने इस शेयर खरीदारी करने की राय दी। डीलर्स ने इस शेयर में BTST यानी आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। इस शेयर में आज नई खरीदारी होती हुई दिखाई दी। इसका ओपन इंटरेस्ट 4% बढ़ा और इसमें घरेलू फंड्स ने भी खरीदारी की है

अपडेटेड Jul 19, 2023 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
MCX के शेयर में डीलर्स ने खरीदारी करने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। उनका कहना है इस शेयर में 1650-1675 रुपये के पोजीशनल लक्ष्य संभव है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार में तेजड़ियों का जोश हाई नजर आया। निफ्टी और सेंसेक्स ने आज फिर नया हाई लगाया। निफ्टी 19800 के करीब निफ्टी पहुंचा। बैंक निफ्टी आज OUTPERFORM कर रहा है। जबकि मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचता दिखा। सरकारी बैंकों में तेजी की बहार देखने को मिली। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा। वहीं बैंक ऑफ महाराष्ट्र अच्छे नतीजों के बाद करीब 4% दौड़ा है। इसके अलावा SBI, केनरा, PNB में भी डेढ़ से ढ़ाई परसेंट का उछाल दिखाई दिया। GOLDMAN SACHS की रिपोर्ट के बाद बाजार में आज NTPC का जलवा देखने को मिला। स्टॉक 3% की तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना। वहीं आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने दो स्टॉक्स में अपने क्लाइंट्स को खरीदारी करने की सलाह दी। सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने पड़ताल करके बताया कि डीलर्स ने पिडीलाइट और एमसीएक्स के स्टॉक्स में खरीदारी करवाई है।

    PIDILITE

    डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने पिडीलाइट के शेयर खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। आज इस शेयर में नई खरीदारी होती हुई दिखाई दी। इसका ओपन इंटरेस्ट 4% बढ़ा है। इसके अलावा इसमें घरेलू फंड्स ने भी खरीदारी की है।

    टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों को बड़ी राहत, कर सकेंगी 5G और 6G उपकरण की टेस्टिंग


    MCX

    दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने एमसीएक्स के शेयर में खरीदारी करने की सलाह अपने क्लाइंट्स को बड़े पैमाने पर दी। उनका कहना है कि HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में 1650-1675 रुपये के पोजीशनल लक्ष्य संभव है। आज शेयर में नई खरीदारी होती हुई नजर आई है। इसका ओपन इंटरेस्ट भी 10% बढ़ा है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Yatin Mota

    Yatin Mota

    First Published: Jul 19, 2023 4:26 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।