Telecom Industry के AGR में दिखी ग्रोथ, Jio-Airtel का रहा हाथ, VI में दिखी गिरावट

दूरसंचार नियामक ट्राई के मंगलवार को आंकड़े जारी किए इसके मुताबिक दिसंबर 2023 तिमाही में टेलीकॉम इंडस्ट्री का एजीआर एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 7.84 प्रतिशत बढ़ गया है

अपडेटेड Apr 23, 2024 पर 11:02 PM
Story continues below Advertisement
टेलीकॉम इंडस्ट्री का एजीआर दिसंबर तिमाही में 1.8 प्रतिशत बढ़ा है।

Telecom Industry in India: टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़ा अब एक अहम डेटा सामने आया है। इस डेटा में टेलीकॉम इंडस्ट्री के एजीआर में ग्रोथ देखने को मिली है। जिसमें देश की दो अहम टेलीकॉम कंपनियों का भी योगदान रहा है। दरअसल, टेलीकॉम इंडस्ट्री का समायोजित सकल राजस्व (AGR) अक्टूबर-दिसंबर 2023 में तिमाही आधार पर 1.88 प्रतिशत बढ़कर 67,835 करोड़ रुपये हो गया।

इसमें दिखी ग्रोथ

दूरसंचार नियामक ट्राई के मंगलवार को आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक दिसंबर 2023 तिमाही में टेलीकॉम इंडस्ट्री का एजीआर एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 7.84 प्रतिशत बढ़ गया है। टेलीकॉम सर्विस और अन्य निर्धारित वस्तुओं की बिक्री से टेलीकॉम कंपनियों के जरिए अर्जित रेवेन्यू को AGR कहा जाता है।


दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में दूरसंचार सेवा क्षेत्र का सकल राजस्व (GR) 84,500 करोड़ रुपये, लागू सकल राजस्व (APGR) 81,101 करोड़ रुपये और AGR 67,835 करोड़ रुपये रहा है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़े बताते हैं कि आलोच्य तिमाही में सितंबर तिमाही की तुलना में GR में 2.13 प्रतिशत, APGR में 1.70 प्रतिशत और AGR में 1.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

एयरटेल

दूरसंचार सेवाओं के कुल समायोजित सकल राजस्व में एक्सेस सर्विसेज का हिस्सा 82 प्रतिशत था। एक्सेस सर्विसेज श्रेणी में दिसंबर तिमाही में भारती एयरटेल का एजीआर तिमाही आधार पर 3.2 प्रतिशत बढ़कर लगभग 20,480.6 करोड़ रुपये हो गया। वहीं सालाना आधार पर इसमें 11.98 प्रतिशत की वृद्धि रही।

रिलायंस जियो

रिलायंस जियो के एजीआर में भी इजाफा देखने को मिला है और सालाना आधार पर भी शानदार बढ़ोतरी दिखाई है। रिलायंस जियो के लिए एजीआर तिमाही आधार पर 2.7 प्रतिशत बढ़कर 24,862.85 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सालाना आधार पर वृद्धि 10 प्रतिशत रही।

वोडाफोन आइडिया

हालांकि वोडाफोन आइडिया का एजीआर गिरा और इसमें गिरावट दर्ज की गई है। वोडाफोन आइडिया आर्थिक संकट से भी परेशान है। भारी कर्ज बोझ से दबी वोडाफोन आइडिया का दिसंबर तिमाही में एजीआर पिछली तिमाही की तुलना में 0.65 प्रतिशत गिरकर लगभग 7,459 करोड़ रुपये हो गया।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 23, 2024 11:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।