Credit Cards

Telecom Tariff Hike: लोकसभा चुनाव के बाद बढ़ सकते हैं मोबाइल रिचार्ज के दाम, इतने हो सकते हैं महंगे

टेलीकॉम कंपनियां चुनाव के बाद टैरिफ में इजाफा कर सकती है वहीं जनरल इलेक्शन के बाद जुलाई से अक्टूबर के बीच इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में 15%-17% बढ़ोत्तरी होगी इनमें भारती एयरटेल सबसे पहले टैरिफ प्लान बढ़ा सकता है

अपडेटेड Apr 10, 2024 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
लोकसभा चुनाव के बाद मोबाइल रिचार्ज के दाम बढ़ सकते हैं।

Tariff Hike: देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं जून के पहले हफ्ते में ही लोकसभा चुनाव के परिणाम भी सामने आ जाएंगे। इस बीच ऐसी जानकारी सामने आई है कि टेलीकॉम कंपनियां चुनाव के बाद टैरिफ में इजाफा कर सकती है। वहीं जनरल इलेक्शन के बाद जुलाई से अक्टूबर के बीच इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में 15%-17% बढ़ोत्तरी हो सकती है। इनमें भारती एयरटेल सबसे पहले टैरिफ प्लान बढ़ा सकता है। पिछली बार दिसंबर 2021 में 20% की टेलीकॉम टैरिफ में बढ़ोत्तरी हुई थी।

रेवेन्यू बढ़ाने का इरादा

इस मामले में एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के एनलिस्ट का मानना है कि भारती एयरटेल अपने एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में फाइनेंशियल ईयर 2027 तक 208 से 286 रुपये तक बढ़ोत्तरी करेगा। दरअसल, ग्लोबल स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए एयरटेल एआरपीयू को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये करने पर जोर दे रहा है। ऐसे में सुनील मित्तल की टेलीकॉम कंपनी टैरिफ बढ़ोतरी में सबसे अधिक मुनाफा कमा सकती है। उनका ये भी कहना है कि इस टेलीकॉम कंपनी की कस्टमर ग्रोथ भी 2% की दर से सालाना बढ़ेगी, जबकि टेलीकॉम इंडस्ट्री की ग्रोथ दर 1% सालाना है।


टैरिफ बढ़ोतरी

वहीं जियो ने 2016 में अपनी टेलीकॉम सर्विसेज शुरू की थी और दिसंबर 2019 में पहली बार 20-40% टैरिफ बढ़ोतरी की थी और फिर दिसंबर 2021 में 20% की। बर्नस्टीन के एनलिस्ट का कहना है कि भारती एयरटेल टैरिफ बढ़ोतरी का नेतृत्व करते हुए फाइनेंशियल ईयर 2026 तक टेलीकॉम के एआरपीयू को 260 रुपये से अधिक तक ला देगा। जबकि सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स में 15% टैरिफ ग्रोथ होगी।

मार्केट डोमिनेशन 

साथ ही एयरटेल और जियो मीडियम टर्म में सामूहिक रूप से 85% मार्केट को डोमिनेट कर चुके होंगे। एनलिस्ट का दावा है कि टैरिफ में ग्रोथ से एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ावा देने, रिटर्न रेशियो को बढ़ाने और इंडस्ट्री को स्ट्रॉन्ग करने में मदद मिलेगी।

एयरटेल और जियो

पिछले 5.5 सालों में भारती एयरटेल और जियो टेलीकॉम कंपनियों को मार्केट में दबदबा है। यही कारण है कि VI सितंबर 2018 में 37.2% से घटकर दिसंबर 2023 में 19.3% रह गया है। एयरटेल का इस समय में 29.4% से बढ़कर 33.0% हो गया है। एंटीक के मुताबिक, जियो 21.6% से बढ़कर 39.7% तक पहुंचने वाला सबसे बड़ा लाभार्थी बन गया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 10, 2024 4:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।