Credit Cards

देशभर में तेजी से बढ़ रहा तापमान, AC, कूलर,पावर और फैन बनाने वाली कंपनियों की होगी चांदी

गर्मी के चलते पावर डिमांड बढ़ने का अनुमान है। अप्रैल में 229 गिगावॉट पावर डिमांड संभव है। पिछले साल अप्रैल में 210 गिगावॉट पावर डिमांड थी। बढ़ती गर्मी से AC और कूलर मेकर्स को फायदा हो सकता है। इस कटेगरी में Voltas, Blue Star, Symphony और SRF को फायदा हो सकता है

अपडेटेड Mar 21, 2025 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement
गर्मियां बढ़ने से पावर की डिमांड बढ़ जाती है। अप्रैल में 229 गिगावॉट पावर डिमांड संभव है। पिछले साल अप्रैल में 210 गिगावॉट पावर डिमांड थी

देशभर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। कई इलाकों में समय से पहले ही लू ने दस्तक दे दी है। प्रचंड गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ेगी, लेकिन AC, कूलर, फैंस और पावर कंपनियों के लिए ये फायदे का मौसम है। तापमान में तेजी को देखते हुए किन शेयरों पर आपका फोकस होना चाहिए, यहां हम इसी की बात करेंगे। लेकिन पहले बात कर लेते हैं देशभर में तेजी से बढ़ रहे तापमान पर । देश के कई इलाकों में समय से पहले लू ने दस्तक दे दी है। देश के 9 राज्यों में पारा 40°C के पार निकल गया है। IMD की अगले हफ्ते से हीटवेव बढ़ने की चेतावनी है।

गर्मी में बढ़ेगी पावर डिमांड

गर्मी के चलते पावर डिमांड बढ़ने का अनुमान है। अप्रैल में 229 गिगावॉट पावर डिमांड संभव है। पिछले साल अप्रैल में 210 गिगावॉट पावर डिमांड थी। बढ़ती गर्मी से AC और कूलर मेकर्स को फायदा हो सकता है। इस कटेगरी में Voltas, Blue Star, Symphony और SRF को फायदा हो सकता है


इसके अलावा गर्मियों के सीजन में फैन बनाने वाली कंपनियो Havells और Crompton को भी फायदा हो सकता है। बढ़ती गर्मी UPS/इंवर्टर बनाने वाली कंपनियों जैसे Cummins, Kirloskar Oil Engines, Exide और Amara Raja के लिए भी फायदेमंद साबित होगी।

Dollar Vs Rupee : रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 85.97 पर हुआ बंद, USDINR स्पॉट प्राइस 85.80-86.25 रुपये के बीच रहने की उम्मीद

फोकस में पावर कंपनियां

गर्मियां बढ़ने से पावर की डिमांड बढ़ जाती है। अप्रैल में 229 गिगावॉट पावर डिमांड संभव है। पिछले साल अप्रैल में 210 गिगावॉट पावर डिमांड थी। पावर डिमांड बढ़ने से JSW Energy, NTPC, CESC और Tata Power जैसे शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। गर्मियों में ठंडे पेय पदार्थो की मांग बढ़ने से बेवरेज शेयर फोकस में रह सकते हैं। Varun Beverages और United Breweries में तेजी संभव हैं।

Chemical Stocks : केमिकल सेक्टर में ज्यादा खुशी,थोड़ा गम, जानिए किन शेयरों में है आगे बढ़ने का दम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।