Credit Cards

Trump Tariffs: ट्रंप टैरिफ से टेक्सटाइल सेक्टर को लगेगा झटका, इन 6 स्टॉक्स में दिख सकती है बड़ी हलचल

Trump Tariffs: ट्रंप के 25% टैरिफ फैसले से भारत की टेक्सटाइल कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है। गुरुवार, 31 जुलाई के कारोबारी सत्र में 6 टेक्सटाइल कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 11:29 PM
Story continues below Advertisement
Gokaldas और Indo Count की लगभग 70% आय अमेरिका से आती है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। साथ ही, रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की बात कही है। ट्रंप के नए टैरिफ के बाद अमेरिकी बाजार में एक्सपोर्ट करने वाली भारतीय कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। इनमें खासकर टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं।

इन कंपनियों पर सबसे ज्यादा असर

एक्सपर्ट के अनुसार, गुरुवार 31 जुलाई को Gokaldas Exports, Welspun Living, Indo Count Industries और Pearl Global के शेयरों में तेज हलचल देखने को मिल सकती है। इन कंपनियों की अमेरिकी बाजार पर भारी निर्भरता है।


Gokaldas और Indo Count की लगभग 70% आय अमेरिका से आती है, जबकि Welspun Living की 65% और Pearl Global की 50% आय अमेरिकी बाजार से जुड़ी है। इसके अलावा Arvind की 30% और KPR Mill की 21% टॉपलाइन भी अमेरिका पर निर्भर करती है।

वैश्विक प्रतिस्पर्धा और टैरिफ

टेक्सटाइल एक्सपोर्ट में भारत का मुकाबला बांग्लादेश, वियतनाम और चीन जैसे देशों से है। बांग्लादेश पर 35% टैरिफ लागू है। वियतनाम ने हाल ही में 20% टैरिफ पर अमेरिका के साथ समझौता किया है। चीन पर 55% टैरिफ लागू है और दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।

विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी रेडीमेड गारमेंट बाजार में भारत की हिस्सेदारी 6% है। वहीं, वियतनाम 19% और बांग्लादेश 9% हिस्सेदारी रखते हैं।

कंपनियों की रणनीति

Pearl Global पहले ही वियतनाम में अपनी उत्पादन क्षमता 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना का संकेत दे चुकी है। Gokaldas Exports का कहना है कि मौजूदा 15 से 18 प्रतिशत टैरिफ के ऊपर 10 प्रतिशत नया टैरिफ जुड़ने से अमेरिकी बाजार में कीमतें बढ़ सकती हैं और मांग पर असर देखना होगा।

शेयरों का प्रदर्शन

2025 में अब तक Gokaldas Exports के शेयर 22 प्रतिशत गिर चुके हैं। Welspun Living 20 प्रतिशत नीचे है और Indo Count में 18 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं Pearl Global के शेयर बुधवार को 7 प्रतिशत चढ़े और इस साल अब तक 10 प्रतिशत ऊपर हैं।

31 जुलाई का सत्र क्यों अहम

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि टैरिफ बढ़ने से अमेरिकी बाजार में कीमतें बढ़ेंगी, जिससे मांग प्रभावित हो सकती है। ऐसे में 31 जुलाई का सत्र टेक्सटाइल सेक्टर की इन कंपनियों के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: ट्रंप के नए टैरिफ के बीच गुरुवार 31 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।