पहली तिमाही के नतीजों के सीजन के कमजोर आगाज़ और FIIs की बिकवाली से बाजार आज शॉक में नजर आ रहा है। ट्रंप के टैरिफ टैंट्रम ने भी बाजार पर दबाव बनाया है। निफ्टी 25000 बचाने की कोशिश में है। सेंसेक्स 400 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। हलांकि मिडकैप और स्मॉलकैप आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। IT शेयरों में लगातार दूसरे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। आईटी इंडेक्स 1.5 परसेंट से ज्यादा फिसला है। साथ ही डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली कायम है। लेकिन कमजोर बाजार में फार्मा और रियल एस्टेट शेयरों में जोरदार तेजी है। ये इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा चढ़े हैं। सरकारी बैंकों में भी रौनक है।