रैली मिस करने वालों को बाजार दे रहा एक ओर मौका, अनुज सिंघल से जानें अब कहां और किसपर होनी चाहिए आपकी नजर

उम्मीद के मुताबिक निफ्टी ने कल पहले टेस्ट में 20 DEMA को बचाया । कल FIIs की बिकवाली काफी कम हुई लेकिन F&O में फिर शॉर्टिंग हुई है। बाजार में एकतरफा रैली के बाद थोड़ा करेक्शन अच्छा होता है। 1300 अंकों की रैली के बाद 300-400 अंकों की करेक्शन हुई है। और इस कारण निफ्टी अब 10 और 20 DEMA के बीच में आ गया है

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 9:00 AM
Story continues below Advertisement
Trading Strategy:आज नतीजों के हिसाब से शायद दूसरा सबसे बड़ा दिन है। आज देश की इकोनॉमी की तस्वीर पेश करने वाली सबसे बड़ी कंपनी के नतीजे आएंगे।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

उम्मीद के मुताबिक निफ्टी ने कल पहले टेस्ट में 20 DEMA को बचाया । कल FIIs की बिकवाली काफी कम हुई लेकिन F&O में फिर शॉर्टिंग हुई है। बाजार में एकतरफा रैली के बाद थोड़ा करेक्शन अच्छा होता है। 1300 अंकों की रैली के बाद 300-400 अंकों की करेक्शन हुई है। और इस कारण निफ्टी अब 10 और 20 DEMA के बीच में आ गया है। अगर आपने पिछली रैली मिस की तो ये शायद एक मौका हो सकता है। जब तक निफ्टी 25,600 के ऊपर है, ट्रेंड टूटा नहीं है। लेकिन अगर इस लेवल का फिर टेस्ट हुआ, तो टूटने का रिस्क है। अगर 25,550 को एक SL मानें तो रिस्क-रिवॉर्ड आपके पक्ष में है। यहां से खोने को 200 अंक हैं और पाने को 600 अंक है।

आज के संकेत

आज नतीजों के हिसाब से शायद दूसरा सबसे बड़ा दिन है। आज देश की इकोनॉमी की तस्वीर पेश करने वाली सबसे बड़ी कंपनी के नतीजे आएंगे। SBI के नतीजों पर आज सबकी नजर रहेगी। SBI का शेयर काफी समय बाद लाइफ हाई पर आया है। SBI के नतीजों में बाजार 2-7% की गिरावट मान कर चल रहा है, लेकिन अगर नतीजे बेहतर हुए तो एक ट्रिगर मिलेगा। नतीजों के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस काफी अहम होगी। खास तौर से NIM और एसेट क्वालिटी कमेंट्री पर नजर होगी।


आज के नतीजे

M&M, ADANI PORT, ADANI ENT, INTERGLOBE AVIATION, INDIAN HOTELS, PAYTM, SUZLON ENERGY, KAYNES TECH, NUVAMA WEALTH के नतीजे आएंगे।

और आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी भी है। कल छुट्टी है तो अब लगातार दो दिन एक्सपायरी होने वाली है। इसका मतलब आज काफी volatile सेशन भी हो सकता है।

जैफरीज की इंडिया स्ट्रैटेजी

Q2 के नतीजे अभी तक अनुमान के मुताबिक रहा। डाउनग्रेड रेश्यो (अभी भी निगेटिव) लेकिन QoQ सुधार दिखा। 40% से ज्यादा कंपनियों के नतीजे अपग्रेड हुए। बड़ी फाइनेंस, तेल-गैस, रियल एस्टेट कंपनियों के नतीजे पॉजिटिव रहे। कंज्यूमर स्टेपल्स के नतीजे ज्यादातर कमजोर रहे। अच्छे नतीजों बरकरार रहने के लिए GST कंजम्प्शन बूस्ट जारी रहना जरूरी है।

बाजार: अब क्या हो रणनीति?

अगले 10 दिन बाजार के लिए Make or break साबित होंगे। अगले 10 दिनों में बचे हुए नतीजे आएंगे और ज्यादातर नतीजे घरेलू इकोनॉमी से जुड़ी कंपनियों के हैं। ये बाजार स्टॉक पिकर्स के लिए शानदार रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी भले ही volatile हों, शेयर मजबूत हैं। कल भी पूरे दिन Adv/Dec शानदार था और मिडकैप ग्रीन में था। अगर निफ्टी से डर लगता है तो चुनिंदा शेयरों में रहें।

फ्यूचर्स में भी प्री-मार्केट सेशन

8 दिसंबर से फ्यूचर्स में भी प्री-मार्केट सेशन शुरू होगा। NSE ने फ्यूचर्स प्री-मार्केट सेशन पर FAQ जारी किया। फिलहाल करेंट एक्सपायरी के शेयरों में प्री-मार्केट सेशन। सीरीज के आखिरी हफ्ते में अगले महीने के कॉन्ट्रैक्ट में प्री-मार्केट सेशन होगा। फिलहाल ऑप्शंस और स्प्रेड प्री-मार्केट सेशन में शामिल नहीं होंगे।

फ्यूचर्स में भी प्री-मार्केट सेशन

टाइमिंग डिटेल्स

सेशन समय क्या होगा

ऑर्डर एंट्री- 9:00–9:08 AM ऑर्डर, मॉडिफिकेशन, कैंसिलेशन

ऑर्डर मैचिंग- 9:08–9:12 AM ऑर्डर मैचिंग, ट्रेड कन्फर्मेशन

बफर पीरियड- 9:12–9:15 AM ट्रांजिशन पीरियड

अच्छे ट्रेडर्स के लिए सबसे बड़ा रिफॉर्म है। कई बार आपको लगेगा कि गिफ्ट निफ्टी शायद गलत है या कई कई बार आप बड़े गैप-अफ या गैप डाउन में कॉन्ट्रा ट्रेड लेना चाहेंगे। F&O में प्री-ओपन होने से आप एक कैल्कुलेटेड ट्रेड ले पाएंगे। अभी 9.15 पर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट वाला मामला हो जाता है।

निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 25,700-25,750 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,600-25,650 (कल का निचला स्तर, 20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,800-25,850 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,900-25,950 है। काफी कुछ SBI के नतीजों पर निर्भर है, नतीजे दोपहर में आएंगे। खरीदारी का बढ़िया जोन 25,675-25,725 पर है इसके लिए SL- 25,600 पर लगाए। 25,850 फेल हो तो बेचें और स्टॉपलॉस 25,900 पर लगाए।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक कल 10, 20, 50 DEMA पर बंद हुआ है। यहां से या तो 1000 अंकों की रैली या 1000 अंकों की गिरावट संभव है। आज SBI के नतीजों पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। बेहतर है कि चुनिंदा शेयरों में ट्रेड करें ।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।