सीएनबीसी-आवाज , मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल
सीएनबीसी-आवाज , मैनेजिंग एडिटर, अनुज सिंघल
शुक्रवार को हमने लॉन्ग सौदे लेकर नहीं जाने को कहा था। फीलिंग नहीं आ रही थी कि वीकेंड का रिस्क लिया जाए। आज हम फिर से शायद 20 DEMA को टेस्ट करेंगे। मगर एक सेंस ये भी है कि बाजार का खराब दौर बीत चुका है। पिछले 3 दिनों से निफ्टी दिन के हाई के करीब बंद हुआ और तीनों दिन market breadth शानदार रही है। लेकिन बाजार में इंडेक्स से थीम्स पर फोकस करना बेहतर है। हमारा पूरा फोकस मेटल्स, गोल्ड और सिल्वर पर रहा है। आज अगर निफ्टी रिकवरी के साथ बंद हुआ तो भरोसा बढ़ेगा। आज अगर हम ग्रीन में बंद हुए तो पोजीशनल लॉन्ग्स का भरोसा बढ़ेगा। लेकिन आज अगर 25,950 के नीचे बंद हुए तो वापस रेंज में फंसने का रिस्क है।
बाजार: आज के संकेत
नवंबर रिटेल महंगाई 0.71% (0.8% का अनुमान था) पर है जबकि नवंबर खाद्य महंगाई -3.91% (-3.5% का अनुमान था)। ब्रेंट क्रूड फिसल कर $62 के नीचे आया। US बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट रही । AI bubble के रिस्क ने फिर से नैस्डैक की गिरावट को लीड किया। हालांकि आज सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स में थोड़ी रिकवरी है। डॉनल्ड ट्रंप का बयान- US में ब्याज दरें 1% से नीचे होनी चाहिए। भारतीय बाजारों में भी स्थिरता लौटी है। 3 दिनों से एडवांस/डिक्लाइन अच्छा रहा है। इंडिगो वाला मामला भी तकरीबन सेटल हो गया है। EMS स्पेस में भी accidents बंद हुए हैं। FIIs की बिकवाली काफी मामूली बची है। कैश और फ्यूचर्स मिला कर 1000 Cr की बिकवाली हुई है। आज पता चलेगा बाजार में कितनी मजबूती है। ग्लोबल संकेत से सिर्फ गैपअप या गैपडाउन होता है। उसके बाद का मूव हमारे अपने घरेलू संकेतों के चलते होते हैं।
बाजार: अब क्या हो रणनीति?
बाजार में वापस ट्रेंड 'Buy on dips' का है। आज पहली गिरावट अगर सही में 100 अंकों की हुई तो खरीदारी का मौका होगा। अब निफ्टी आसानी से 25,900 शायद नहीं तोड़ेगा। क्लोजिंग बेसिस पर 25,900 के नीचे ही ट्रेंड कमजोर होगा, लेकिन इंडेक्स से बेहतर है चुनिंदा शेयरों पर फोकस करना। 3 दिनों में हिंदुस्तान जिंक ने लगभग 15% रिटर्न दिए हैं। हिंदुस्तान कॉपर इस सीरीज में अब तक 20-25% चल चुका है। आपको थीम ढूंढनी है और उसको लेकर बैठ जाना है। बड़ा पैसा इस समय शेयर कैरी करने में बन रहा है और यहां से भी स्ट्रेटजी वही रहेगी। शुक्रवार को OMC शेयरों में शायद एक नई तेजी शुरू हुई हो। शुक्रवार के निचले स्तर के SL के साथ OMC शेयर लेकर जा सकते हैं। कमोडिटीज में अब भी ट्रेंड 'Buy on dips' का है । मेटल्स के अलावा केमिकल शेयरों पर भी काफी पॉजिटिव मूव रहे हैं। इंडेक्स में भी पोजीशनल तेजी के हम काफी करीब हैं।
निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 25,950-26,000 (10 and 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,800-25,850 (ऑप्शन जोन) पर रहा। पहला रजिस्टेंस 26,050-26,100 (न्यूट्रल जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,150-26,200 (ऑप्शन जोन) पर है। खरीदारी का बेस्ट जोन 25,950-26,000 पर है इसके लिए SL 25,900 पर लगाए। 26,100 फेल होने पर ही निफ्टी बेचें।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
59,000 के SL के साथ लॉन्ग रहना है। खरीदारी का बेस्ट जोन 59,100-59,300 पर है। सभी नई और मौजूदा लॉन्ग सौदों का SL 59,000 पर है। पहला रजिस्टेंस 59,500-59,700 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 59,800-60,000 पर रहा। 59,000 के नीचे बंद हुए तो लॉन्ग सौदों से बाहर निकलें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।