Stock Market: अपने ऑल टाइम हाई से 80% टूटा ये ट्रैवल इंडस्ट्रीज का शेयर, कहीं आप भी तो इसमें नहीं फंस गए

Stock Market: कॉर्पोरेट एक्शन के चलते स्टॉक काफी सुर्खियों में बना रहा। नवंबर 2024 में एक बार फिर से कंपनी ने 1:1 का बोनस जारी किया था। बाजार ने भी इन खबरों पर पॉजिटिव रिएक्ट किया, लेकिन असल दिक्कत तब शुरु हुई जब कंपनी में प्रोमोटर्स ने ओपन मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बेचनी शुरु की।

अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
Easy Trip Planners का शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 80% टूट चुका है। यह भी ऐसा स्टॉक है जिसमें आईपीओ के बाद काफी बड़ी रैली देखने को मिली जो टिक नहीं पाई।

Easy Trip Planners Share Price: ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म कारोबार से जुड़ी Easy Trip Planners का शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 80% टूट चुका है। यह भी ऐसा स्टॉक है जिसमें आईपीओ के बाद काफी बड़ी रैली देखने को मिली जो टिक नहीं पाई। नतीजा एकाएक स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिली। शेयर 1 साल में करीब 55% परसेंट नीचे फिसला है।

कंपनी के कारोबार पर नजर डालें तो यह ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म में कारोबार करती है। फ्लाइट्स, होटल, हॉलीडे पैकेज से जुड़ी सुविधा देती है। रेल, बस, कैब, चार्टर के साथ वीजा सर्विस भी देती है। आपको याद होगा कि 2020 के बाद से ही ट्रैवल, हॉस्पिटेलिटी की थीम बड़ी तेजी से चल रही थी और इस थीम्स से जुड़े शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली थी।

कॉर्पोरेट एक्शन से सुर्खियों में रहा शेयर


हालांकि कॉर्पोरेट एक्शन के चलते स्टॉक काफी सुर्खियों में बना रहा। कंपनी ने फरवरी 2022 में 1:1 का बोनस जारी किया था । नवंबर 2022 में कंपनी ने 3:1 में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था। वहीं नवंबर 2024 में एक बार फिर से कंपनी ने 1:1 का बोनस जारी किया था। बाजार ने भी इन खबरों पर पॉजिटिव रिएक्ट किया, लेकिन असल दिक्कत तब शुरु हुई जब कंपनी में प्रोमोटर्स ने ओपन मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बेचनी शुरु की।

प्रमोटर की बिकवाली

शेयर में प्रोमोटर निशांत पिट्टी ने दिसंबर 2024 में 15.7 रुपये प्रति शेयर के भाव पर  1.4% हिस्सेदारी बेची। सितंबर 2025 में 38 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 14 फीसदी हिस्सेदारी बेची। मुश्किलें तब और बढ़ी जब निशांत पिट्टी ने कंपनी के CEO पद से इस्तीफा दिया। हालांकि निशांत पिट्टी की जगह रिकांत पिट्टी ने CFO ली । लेकिन उसके बाद से स्टॉक का परफॉर्मेंश डगमगाया गया है।

रेवेन्यू ग्रोथ में लगातार दबाव

कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ की बात करें तो लगातार इसमें सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिली। वित्त वर्ष 2026 के पहली तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ 25 फीसदी और दूसरी तिमाही में 19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। FY25 के तीसरी तिमाही में 6 फीसदी और चौथी तिमाही में 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

Market outlook : सपाट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए 19 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।