बाजार में मोमेंटम काफी मजबूत, वेल्थ बनाने के लिए अनुज सिंघल की इस स्ट्रैटजी पर करें काम

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि कल FIIs ने चौंकाते हुए बड़ी बिकवाली की है। FIIs ने कैश में बेचा, शॉर्ट किया और कॉल राइटिंग भी की है। अगर आज कल का हाई निकला तो बड़ी वाली शॉर्ट कवरिंग होगी। कल का निचला स्तर टूटने पर 25,750-25,800 दिख सकता है

अपडेटेड Sep 25, 2024 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा किनिफ्टी की आज की बेसिक रेंज कल का हाई और निचला स्तर है।

बाजार की आगे की दशा-दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी -आवाज के अनुज सिंघल ने कहा कि 26 अगस्त को पहली बार 27,272 का लक्ष्य बोला था। एक महीने में करीब-करीब आधा लक्ष्य हासिल हुआ। क्या बाकी का आधा अक्टूबर में ही लगेगा? अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में मोमेंटम अब काफी मजबूत है। ये बाजार डे ट्रेडर्स का नहीं पोजीशनल ट्रेडर्स का है। वेल्थ बनानी है तो डे ट्रेडिंग से ऊपर उठना होगा। इस बाजार में सबसे बेहतर विकल्प Buy and hold की है। अगर ट्रेडिंग करनी है तो उसमें भी मीडियम टर्म की सोच रखें। डेली एक्सपायरी के चक्कर में नहीं फंसें, पोजीशनल ट्रेडिंग करें। निफ्टी में लॉन्ग सौदों में कल वाला ही ट्रेलिंग SL 25,750 रखें। जबतक 25,750 के ऊपर है शॉर्ट के बारे में सोचना भी नहीं है। बाजार में नए शिखर पर सेक्टर रोटेशन चलता रहेगा। इस बाजार में रिस्क सिर्फ रेगुलेटरी या विधानसभा चुनावों का है। दोनों केस में अगर डिप मिले तो खरीदारी का मौका होगी।

बाजार में अब क्या करना है?

इस समय का सबसे बड़ा संकेत चीन से आया है। कल के चीन के कदम से कमोडिटी रैली की शुरुआत हुई है। कल मेटल में बड़ी तेजी थी, कुछ दिन और चल सकती है। मेटल में वैल्युएशन बेहतर हैं। मेटल के अलावा केमिकल और बाकी कमोडिटीज भी चल सकती हैं। एक नजर क्रूड पर भी रखें, वापस $75/बैरल के पास पहुंचा है। जबतक क्रूड $80/बैरल के नीचे है कोई चिंता की बात नहीं है।


अनुज सिंघल ने आगे कहा कि कल FIIs ने चौंकाते हुए बड़ी बिकवाली की है। FIIs ने कैश में बेचा, शॉर्ट किया और कॉल राइटिंग भी की है। अगर आज कल का हाई निकला तो बड़ी वाली शॉर्ट कवरिंग होगी। कल का निचला स्तर टूटने पर 25,750-25,800 दिख सकता है। 25,750-25,800 पर लॉन्ग ट्रेड का शानदार मौका मिलेगा। इस बाजार में गलती करनी ही है तो लॉन्ग ट्रेड में करें। बाजार में बड़े ट्रेंड को पकड़कर रखें। 3 महीने पहले 21,800 से बड़ा ट्रेंड शुरू हुआ। 3 महीने में निफ्टी ने 4,000 अंकों की रैली दिखाई। बीच में दो बार 500-1000 अंकों का करेक्शन भी हुआ है।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा किनिफ्टी की आज की बेसिक रेंज कल का हाई और निचला स्तर है। निफ्टी कल के हाई और निचले स्तर के ठीक बीच में बंद हुआ। पहले सपोर्ट के ठीक ऊपर खरीदारी आई और पहले रजिस्टेंस पर बिकवाली दिखी। आज के लिए छोटी रेंज 25,885-26,015 पर है जबकि आज के लिए बड़ी रेंज 25,750-26,150 पर है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों के लिए ट्रेलिंग SL 25,750 (क्लोजिंग) पर है जबकि खरीदारी का जोन 25,850-25,925 पर है। पोजीशन जोड़ने का जोन 25,775-25,850 पर है। इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए सख्त SL 25,700 पर लगाए।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि आज निफ्टी बैंक की मंथली एक्सपायरी है। 54,000 की कॉल और पुट का कुल प्रीमियम 375 पर है। ऑप्शन राइटर्स की रेंज 52,825-54,375। कल के हाई और निचले स्तर की रेंज 53,900-54,250 पर कल की है। गिरावट के बावजूद बैंक निफ्टी निफ्टी से एक पायदान बेहतर रहा। खरीदारी का जोन 53,800-53,950, सख्त SL 53,700 पर है। डे ट्रेडर्स के लिए मुनाफावसूली का जोन 54,250-54,350 पर है। अगर 54,400 के ऊपर निकले तो कॉल लेकर बड़ी तेजी को पकड़ें।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।