भारतीय शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री आने वाले सालों में जबरदस्त ग्रोथ की ओर बढ़ रहे हैं। ये कहना है HDFC म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नवीन मुनोट का। मुनोट ने हाल ही में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा, "अक्सर मुझसे पूछा जाता है कि ये पार्टी कब खत्म होगी। मैं कहता हूं - पार्टी तो अभी शुरू हुई है।"
नवीन मुनोट ने बताया कि भारत का म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट दुनिया के सबसे अधिक पारदर्शी इनवेस्टमेंट साधनों में से एक है। उन्होंने कहा, "भारतीय म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट जितने पारदर्शी है, वैसा प्रोडक्ट दुनिया में कहीं और नहीं है और अगर तकनीक की बात करें तो भारत का बाजार दुनिया के बाकी देशों क बाजारों से कहीं आगे है।"
निवेश के लिए असीम संभावनाएं
मुनोट ने कहा, "अपने-अपने शहरों में नजर डालिए, आपको कई ऐसे लोग मिलेंगे जिन्होंने अब तक अपना पहला इनवेस्टमेंट नहीं किया है। पिछले 10 सालों के आंकड़ों को देखिए और आपको खुद समझ आ जाएगा कि इस सेक्टर में कितनी अपार संभावनाएं हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति सिर्फ 1,000 रुपये महीने के निवेश से भारत की कंपाउंडिग ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा बन सकता है।
नवीन मुनोट ने बताया कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री इस समय निवेशकों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें ट्रेन करने पर भी तेजी से काम कर रही है। 'म्यूचुअल फंड सही है' जैसे अभियान से निवेशकों में जागरूकता और भरोसा बढ़ा है।
निवेशकों का भरोसा सबसे अहम
अपना संबोधन समाप्त करते हुए मुनोट ने कहा कि सबसे जरूरी है निवेशक का भरोसा बनाए रखना। उन्होंने कहा, "निवेशकों का भरोसा तोड़ने वाला कोई भी काम मत कीजिए। अगर यह भरोसा बना रहा और मजबूत हुआ, तो इस इंडस्ट्री का भविष्य बेहद उज्ज्वल है।"
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।