मार्केट में निवेशकों का भरोसा बनाए रखना सबसे जरूरी: HDFC म्यूचुअल फंड के CEO नवीन मुनोट

Balkrishna Industries Q1 Results: बालकृष्ण इंडस्ट्रीज ने शनिवार 26 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 41.2 फीसदी घटकर 288.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष क इसी तिमाही में 490 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
नवीन मुनोट, HDFC म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ

भारतीय शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री आने वाले सालों में जबरदस्त ग्रोथ की ओर बढ़ रहे हैं। ये कहना है HDFC म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नवीन मुनोट का। मुनोट ने हाल ही में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा, "अक्सर मुझसे पूछा जाता है कि ये पार्टी कब खत्म होगी। मैं कहता हूं - पार्टी तो अभी शुरू हुई है।"

नवीन मुनोट ने बताया कि भारत का म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट दुनिया के सबसे अधिक पारदर्शी इनवेस्टमेंट साधनों में से एक है। उन्होंने कहा, "भारतीय म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट जितने पारदर्शी है, वैसा प्रोडक्ट दुनिया में कहीं और नहीं है और अगर तकनीक की बात करें तो भारत का बाजार दुनिया के बाकी देशों क बाजारों से कहीं आगे है।"

निवेश के लिए असीम संभावनाएं

मुनोट ने यह भी जोर देकर कहा कि भारत में म्यूचुअल फंड की इंडस्ट्री पैठ यान पेंट्रेशन अब भी बहुत कम है और इसमें विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटरों और एडवाइजरों से अपील की है कि वे सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित न रहें, बल्कि छोटे शहरों और नए निवेशकों तक पहुंच बनाएं।


मुनोट ने कहा, "अपने-अपने शहरों में नजर डालिए, आपको कई ऐसे लोग मिलेंगे जिन्होंने अब तक अपना पहला इनवेस्टमेंट नहीं किया है। पिछले 10 सालों के आंकड़ों को देखिए और आपको खुद समझ आ जाएगा कि इस सेक्टर में कितनी अपार संभावनाएं हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति सिर्फ 1,000 रुपये महीने के निवेश से भारत की कंपाउंडिग ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा बन सकता है।

नवीन मुनोट ने बताया कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री इस समय निवेशकों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें ट्रेन करने पर भी तेजी से काम कर रही है। 'म्यूचुअल फंड सही है' जैसे अभियान से निवेशकों में जागरूकता और भरोसा बढ़ा है।

निवेशकों का भरोसा सबसे अहम

अपना संबोधन समाप्त करते हुए मुनोट ने कहा कि सबसे जरूरी है निवेशक का भरोसा बनाए रखना। उन्होंने कहा, "निवेशकों का भरोसा तोड़ने वाला कोई भी काम मत कीजिए। अगर यह भरोसा बना रहा और मजबूत हुआ, तो इस इंडस्ट्री का भविष्य बेहद उज्ज्वल है।"

यह भी पढ़ें- TCS और Swiggy समेत ये स्टॉक्स, Mutual Funds के पोर्टफोलियो से जून में हुए बाहर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Jul 26, 2025 7:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।