बाजार में शिखर या बबल बनने के कोई संकेत नहीं, बजट से पहले निफ्टी में 24000 का स्तर मुमकिन : अनुज सिंघल

अनुज का कहना है कि निवेश जारी रखें, हर गिरावट में अच्छे शेयर और खरीदें। बुल मार्केट में गलती करनी भी है तो लॉन्ग साइड की तरफ करें। अगर आपने हाई पर भी खरीद लिया तो भी बाजार आपको नुकसान नहीं होने देगा। शॉर्ट करने का गलती नहीं करें

अपडेटेड Jun 14, 2024 पर 9:28 AM
Story continues below Advertisement
अनुज की राय है कि इस समय निफ्टी बैंक एक स्प्रिंग की तरह है। जिस दिन ये स्प्रिंग रिलीज होगी बड़ी रैली बनेगी। अभी के लिए निफ्टी बैंक में बड़ी ट्रेडिंग से बचें

बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि 23,500 का स्तर निफ्टी के लिए एक मजबूत दीवार बन गया है। सबका सिर्फ एक सवाल है ये 23,500 टूटता क्यों नहीं? 23,500 नहीं टूटने के 2 बड़े कारण हैं। पहला कारण ये है 23,500 पर बहुत भारी कॉल राइटिंग हुई है। दूसरा कारण ये कि बैंक निफ्टी का भारी अंडरपरफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। बाजार में आज 3 एक्सपायरी है। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी आज है। सोमवार वाली बैंकेक्स और मिडकैप सिलेक्ट की एक्सपायरी भी आज है।

बाजार: अब क्या करें?

अनुज का कहना है कि बाजार में शिखर और बबल के कोई संकेत नहीं हैं। बजट से पहले निफ्टी के 24,000 पर जाने के पूरे मौके मौजूद हैं। PSU शेयरों में अगले दौर की रैली शुरू हो गई है। नतीजों वाले दिन कई बड़े निवेशकों ने PSU शेयर जल्दबाजी में बेचे थे। धीरे-धीरे बड़े निवेशक फिर से PSU शेयर लेना शुरू कर रहे हैं। रक्षा मंत्री के बयान के बाद डिफेंस शेयरों में बड़ी रैली बनी है। निवेश जारी रखें, हर गिरावट में अच्छे शेयर और खरीदें। बुल मार्केट में गलती करनी भी है तो लॉन्ग साइड की तरफ करें। अगर आपने हाई पर भी खरीद लिया तो भी बाजार आपको नुकसान नहीं होने देगा। शॉर्ट करने का गलती नहीं करें, बाजार की चाल पूरी तरह की ऊपर की तरफ है। FIIs ने शॉर्ट को भारी मात्रा में कवर किया लेकिन कुछ कॉन्ट्रैक्ट्स अब भी बाकी हैं। FIIs जब तक शॉर्ट हैं बाजार की चाल ऊपर की ही होगी।


निफ्टी पर रणनीति

अनुज का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,350-23,360 (कल का निचला स्तर, 20 HEMA)पर है। वहीं, बड़ा सपोर्ट 23,200-23,250 (ऑप्शन के मुताबिक, हफ्ते का निचला स्तर) पर है। इसका खरीदारी का जोन 23,350-23,400 पर है। पोजीशन जोड़ने का जोन 23,250-23,350 है। लॉन्ग पोजीशन का SL 23,200 रखें। पहला रजिस्टेंस 23,442-32,481 (पिछले 2 दिन का हाई) पर और बड़ा रजिस्टेंस 23,500-23,600 पर है (ऑप्शन के मुताबिक)। मुनाफावसूली का जोन 23,450-23,500 है।

Global market : गिफ्ट निफ्टी फ्लैट, एशियाई बाजारों पर दबाव, कल मिलेजुले बंद हुए थे अमेरिका के बाजार

निफ्टी बैंक पर रणनीति

इस समय निफ्टी बैंक एक स्प्रिंग की तरह है। जिस दिन ये स्प्रिंग रिलीज होगी बड़ी रैली बनेगी। अभी के लिए निफ्टी बैंक में बड़ी ट्रेडिंग से बचें। इसके लिए पहला सपोर्ट 49,550-49,800 (हफ्ते का निचला स्तर) पर और बड़ा सपोर्ट: 49,150-49,450 (10 और 20 DEMA)पर है। वहीं, पहला रजिस्टेंस 50,150-50,250 (हफ्ते का शिखर) पर और बड़ा रजिस्टेंस 50,250-50,500 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। जब तक तेजी के संकेत नहीं मिले तब तक कम पोजीशन से ट्रेड करें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।