बाजार में तेजी की हैट्रिक आगे कितनी जारी रहेगी? बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए हैं First Global की Chairperson & MD देविना मेहरा का कहना है कि बाजार में जब बाजार में क्रैश का खतरा नहीं होता है तो बाजार में निवेशित रहना ही बेहतर रणनीति होती है। फिलहाल बाजार में क्रैश का खतरा नहीं दिख रहा है। जहां तक लॉर्जकैप शेयरों को सवाल है उनमें भी बड़ी गिरावट की संभावना नजर नहीं आ रही है। हालांकि स्मॉलकैप में निवेशकों को सावधान रहने की जरुरत हैं।
