बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए एक्सिस सिक्योरिटीज के CIO नवीन कुलकर्णी का कहना है कि लॉर्जकैप पीएसयू में मौजूदा स्तर से ज्यादा पैसे बनने की संभावना है। लॉर्जकैप पीएसयू कंपनियों में वैल्यूएशन अभी भी बरकरार है जिसके चलते आनेवाले 1 साल में लॉर्जकैप पीएसयू में पैसे बनेगे। उन्होंने आगे कहा कि पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में एलोकेशन रखना चाहिए। बैकों के वैल्यूएशन अच्छे लग रहे है। नवीन कुलकर्णी का मानना है कि पावर और पावर फाइनेंस सेक्टर में आगे अच्छे रिटर्न संभव है। इस सेक्टर से उन्हें एचपीसीएल, बीपीसीएल जैसे स्टॉक पसंद आ रहे हैं।
आईटी सेक्टर के वैल्य़ूएशन हुए थोड़े बेहतर
आईटी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर पर हमारा खास ओनरशिप नहीं है। इस सेक्टर में मिडकैप आईटी कंपनियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा लॉर्जकैप आईटी कंपनियों में आगे बहुत ज्यादा तेजी की संभावना कम लग रही है। हालांकि अन्य सेक्टर की तुलना में आईटी सेक्टर का वैल्यूएशन थोड़ा सस्ता हुआ है। लिहाजा इस सेक्टर में वैल्यूएशन को लेकर कंफर्ट नजर आ रहा है। ऐसे में इस सेक्टर पर फोकस किया जा सकता है।
एनटीपीसी, आरईसी में करें निवेश
पावर शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पावर की डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है । डिमांड वर्सेस सप्लाई का जो गैप है वह बढ़ने की संभावना है। जिसके चलते इस स्पेस में निवेशकों की दिलचस्पी बनी रहेगी। जहां तक एनटीपीसी का सवाल है पोर्टफोलियों के लिहाजा से एनटीपीसी एक एलोकेशन स्टॉक है। इसके अलावा पावर ग्रिड में मौजूदा स्तर से 15-20 फीसदी तक के रिटर्न मिल सकते है। इसके अलावा यूटिलिटी स्पेस में आरईसी में ज्यादा पैसे बनने की संभावना है।
ट्रैवल, होटल, लीजर में निवेश होगा फायदेमंद
कंज्मशन थीम पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी में काफी ज्यादा कैटगरी है जिसमें काफी ज्यादा एक्टिविटी है। ट्रैवल, होटल, लीजर इस सेक्टर में काफी स्ट्रॉग एट्रेक्शन है जिसमें आगे तेजी की संभावना है और इनमें निवेश करना फायदेमंद हो सकता है।
रेलवे कंपनियों में करें निवेश
रेलवे सेक्टर पर बात करते हुए नवीन कुलकर्णी ने कहा कि इस स्पेस में चुनौती केवल वैल्यूएशन को लेकर है। जहां तक ऑर्डरबुक का सवाल है तो आगे रेलवे कंपनियों के ऑर्डरबुक मजबूत रह सकते है। लिहाजा इस सेक्टर में निवेश करने की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।