मंथली एक्सपायरी के बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, लेकिन इन 4 स्टॉक्स पर जिन्होंने लगाया दांव उनकी होगी कमाई

JSPL के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 938 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। JSPL के शेयर में 975/980 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 930 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 6:51 PM
Story continues below Advertisement
CEAT पर मिडकैप सेगमेंट से Anand Rathi के नरेंद्र सोलंकी ने 3121 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

मंथली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिला। निफ्टी दिन के शिखर से करीब 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24700 के करीब आ गया। बैंक निफ्टी भी ऊपरी स्तरों से 700 प्वाइंट से ज्यादा गिरा। मिडकैप और स्मॉलकैप आज ज्यादा कमजोर नजर आये। डर का इंडेक्स INDIA VIX 8% दौड़ गया। कुल मिलाकर दिसंबर सीरीज एक्सपायरी पर बाजार फ्लैट बंद हुआ। सेंसेक्स बिना बदलाव के 78 हजार 472 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23 प्वाइंट चढ़कर 23 हजार 750 पर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुआ। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने सन फार्मा, जेएसपीएल, ओबेरॉय रियल्टी और सिएट के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Sun Pharma

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि सन फार्मा के स्टॉक में जनवरी की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1840 के स्ट्राइक वाली कॉल 46.55 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 65 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 34 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः JSPL Future


Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से जेएसपीएल के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 975/980 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 930 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 938 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

Technical View: निफ्टी के 23,850 के ऊपर क्लोजिंग तक इसमें ऊपर की ओर रुझान देखने की संभावना नहीं

Trader & Market Expert अमित सेठ का चार्ट का चमत्कार शेयरः Oberoi Realty

Trader & Market Expert अमित सेठ ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में ओबेरॉय रियल्टी पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2302 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2270 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2360 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Anand Rathi के नरेंद्र सोलंकी का मिडकैप फंडा स्टॉकः CEAT

Anand Rathi के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज सिएट के स्टॉक में 3121 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में इसमें अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।