Top 4 Intraday Stocks: बाजार में दबाव दिख रहा है। निफ्टी करीब 80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 24400 के नीचे जाता हुआ नजर आया। वहीं 400 प्वाइंट की कमजोरी के साथ बैंक निफ्टी में लगातार पांचवें दिन प्रेशर देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा बिकवाली नजर आई। दोनों इंडेक्स एक-एक परसेंट नीचे नजर आये। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिवांगी सरडा ने भारती एयरटेल पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने टीवीएस मोटर पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा कविता जैन ने चार्ट के चमत्कार के लिए फैक्ट पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने इंडियन बैंक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Bharti Airtel
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Bharti Airtel के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 1900 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 55 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 68 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 44 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Axis Securities के राजेश पालवीय ने TVS Motor में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि TVS Motor में 2830 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 2880 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2795 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः FACT
Arihant Capital की कविता जैन ने FACT पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि FACT में 821 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 840/850 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 812 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Indian Bank
Anand Rathi Shares & Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से Indian Bank का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Indian Bank के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 569 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)