Credit Cards

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

Biocon के स्टॉक पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि आज के बाजार के हिसाब से उन्हें Biocon का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 345 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 337 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 335 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड May 06, 2025 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
Muthoot Finance पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2242 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 2325 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 77.50 अंक या 0.10 प्रतिशत ऊपर 80874.34 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 8.00 अंक या 0.03 प्रतिशत चढ़ कर 24469.20 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 994 शेयर बढ़े। जबकि 491 शेयर गिरे। निफ्टी पर एमएंडएम, एसबीआई लाइफ, हिंडाल्को, ओएनजीसी और हीरो मोटोकॉर्प के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत आईटीसी, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Biocon

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें बायोकॉन का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 337 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 345 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 335 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।


manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Muthoot Finance

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में मुथूट फाइनेंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 2242 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 2325 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 2209 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Hero Motocorp

राजेश सातपुते ने आज के लिए ऑटो स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3860 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4000 से 4050 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Coforge Share Price : कंपनी के फीके नतीजों के बावजूद स्टॉक 4% उछला, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा आज का इंट्राडे स्टॉक - Coforge

शिवांगी सरडा ने आज के लिए आईटी कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि कोफोर्ज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 7701 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 8000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 7570 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Arihant Capital की कविता जैन आज का इंट्राडे स्टॉक - Maruti Suzuki

कविता जैन ने आज के लिए ऑटो कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 12440 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 12550 से 12620 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 12350 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Axis Securities के राजेश पालवीय का आज का इंट्राडे स्टॉक - Max Healthcare

राजेश पालवीय ने आज के लिए फार्मा एंड हेल्थ सेक्टर की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि मैक्स हेल्थकेयर का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1147 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1180-1190 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1135 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।