बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए पाइपर सेरिका के फाउंडर अभय अग्रवाल का कहना है कि फेस्टिव सीजन से लेकर अब तक डिमांड में स्लोडाउन देखने को मिल रहा है। मैनेजमेंट की कमेंट्री यह साफ कर रही है कि डिमांड में एकदम से कोई ट्रिगर नजर नहीं आ रही है। बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस जो निफ्टी में बड़ा वेटेज रखता है वहां पर भी कमजोरी देखने को मिल रही है। ग्रोथ को लेकर इस सेक्टर में अभी तक किसी भी मैनेजमेंट की कमेंट्री नहीं आई है। ऐसे माहौल में बाजार में करेक्शन आना रियल्टी चेक (सच्चाई) के साथ समझौता है। इस बाजार में वी शैप रिकवरी की उम्मीद कम है जिसके चलते इस बाजार में निवेशकों को थोड़ा धैर्य रखने की जरुरत हैं । आगे बाजार निवेश के काफी अच्छे मौके देगा।
डीआईआई का नेट इनफ्लो बाजार में अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है। हालांकि यह हो सकता है कि डीआईआई ने अपने पोर्टफोलियों में कैश बढ़ाया हो। डीआईआई पीरीआडिक्ली ऐसा करते है। जिसके चलते डॉमेस्टिक इन्वेस्टर्स में किसी तरह की पैनिक सिज्यूएशन नहीं दिखाई दे रही है।
अभय अग्रवाल ने आगे कहा कि बाजार में काफी अच्छे आईपीओ (IPO) भी आ रहे है। नए सेक्टर की कंपनी बाजार में लिस्ट हो रही है। चाहे वो अभी छोटी ही क्यों ना हो लेकिन इन्वेस्टर्स को अनलिस्टेड से लिस्टेड कंपनी में निवेश का मौका मिल रहा है। निवेशकों को सलाह होगी कि वह बाजार में नए लिस्टेंड शेयरों पर भी दांव लगाए।
ग्रोथ वाले सेक्टर की लीडिंग कंपनियों पर करें फोकस
अभय अग्रवाल ने कहा उन सेक्टर पर फोकस्ड रहें जहां ग्रोथ दिखाई दें। बाजार में रिटर्न ग्रोथ वाले सेक्टर और शेयरों में ही बनता है और वह ग्रोथ हायर वैल्यूएशन को जस्टिफाइड करता है। ग्रोथ वाले सेक्टर की लीडिंग कंपनियों पर फोकस करें। उनमें अच्छा रिटर्न बनने की संभावना है।
फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी संभव
अभय अग्रवाल ने कहा कि लार्जकैप फार्मास्युटिकल एक ऐसा सेक्टर है, जो हाल ही में साइडवेज कंसोलिडेट हुआ है और जिसने बाजार में आउटपरफॉर्म किया है। मेरा मानना है कि अगले 5 सालों के लिए इस सेक्टर में ग्रोथ की बड़ी अपॉर्चुनिटी बन रही है। भारतीय कंपनियों का प्रोडक्ट पोर्टफोलियों काफी मजबूत है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।