BTST/STBT Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन और जनवरी सीरीज के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 227 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 63 प्वाइंट की बढ़त ली। फार्मा, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। PSE, मेटल, तेल-गैस शेयरों पर दबाव नजर आया। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Sun Pharma
प्रकाश गाबा ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए सन फार्मा में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1859 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1880 से 1900 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1850 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
रचना वैद्य ने सोमवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए टाइटन में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3333 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 3290 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 3353 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल - Ipca Labs
अमित सेठ ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए इप्का लैब्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1647 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1660 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1610 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - Can Fin Homes
मानस जायसवाल ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए कैन फिन होम्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 754 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 775 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 746 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल - Lupin
कविता जैन ने सोमवार को कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए ल्यूपिन में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2228 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2270 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 2210 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)