Credit Cards

मौजूदा हफ्ते के दौरान इन कंपनियों के शेयरों में दिख सकती है हलचल, कॉरपोरेट एक्शन का होगा असर

पीसी ज्वैलर्स से लेकर स्काई गोल्ड तक कुछ कंपनियों में इस हफ्ते कुछ गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। हम यहां कुछ कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें स्टॉक स्पिल्ट, बोनस और अन्य कॉरपोरेट एक्शन दिख सकता है। एवनमोर कैपिटल एंड मैनेजमेंट सर्विसेज जैसे स्टॉक के राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 12 दिसंबर 2024 तय की गई है

अपडेटेड Dec 09, 2024 पर 5:22 PM
Story continues below Advertisement
पीसी ज्वैलर्स के शेयरों में हाल में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है।

पीसी ज्वैलर्स (PC Jewellers) से लेकर स्काई गोल्ड ( Sky Gold) तक कुछ कंपनियों में इस हफ्ते कुछ गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। हम यहां कुछ कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें स्टॉक स्पिल्ट, बोनस और अन्य कॉरपोरेट एक्शन दिख सकता है। एवनमोर कैपिटल एंड मैनेजमेंट सर्विसेज (Avonmore Capital & Management Services) जैसे स्टॉक के राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 12 दिसंबर 2024 तय की गई है। एवनमोर के पास 415 करोड़ रुपये का मार्केट कैपिटल है।

अच्युत हेल्थकेयर (Achyut Healthcare): कंपनी ने 4:10 के बोनस इश्यू का ऐलान किया है, जिसका मतलब है कि हर 10 शेयरों के बदले 4 शेयर मुफ्त में दिए जाएंगे। इसके अलावा, इसने स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है, जिसके तहत 10 रुपये के शेयर को 1 रुपये वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा। हालांकि, इस स्टॉक के पास सिर्फ 130 करोड़ रुपये का मार्केट कैपिटल है और फिलहाल यह एडिशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के पहले चरण में है।

एक्सारो टाइल्स (Exxaro Tiles): कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है, जहां यह 10 रुपये के 1 शेयर को 10 शेयरों में बांटेगी और इसकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर होगी। इस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 13 दिसंबर तय की गई है।


पीसी ज्वैलर्स (PC Jewellers): ज्वैलरी कंपनी के शेयरों में हाल में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है। साथ ही, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है, जिसके तहत 10 रुपये के शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर तय की गई है।

स्काई गोल्ड (Sky Gold): कंपनी ने ऐलान किया है कि वह हर 1 शेयर के बदले 9 शेयर मुफ्त में जारी करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर तय की गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।