म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो वाले इन स्मॉलकैप शेयरों ने दिया 202% तक रिटर्न, क्या इनमें से कोई है आपके पास

मजबूत कारोबार और मजबूत बैलेंस शीट वाले कुछ स्मॉलकैप शेयरों ने पिछले एक साल में ट्रिपल डिजिट रिटर्न दिया है। यहां हम ऐसे स्मॉलकैप स्टॉक की सूचि दे रहे हैं जो एक्टिव फंड मैनेजरों के पास हैं और जिन्होंने 202 फीसदी तक का रिटर्न दिया है

अपडेटेड Dec 22, 2022 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 202 फीसदी रिटर्न दिया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    घरेलू इक्विटी निवेशकों के लिए साल 2022 अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पहली छमाही में गिरावट के बाद दूसरी छमाही में बाजार में जोरदार तेजी दिखी। बाजार में घरेलू निवेशकों की तरफ से आने वाले निवेश का प्रवाह मजबूत रहा है। इसके चलते बाजार को नई ऊंचाई छूने में मदद मिली है। हालांकि, बाजार की हालिया तेजी में सभी शेयरों, खासकर स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की हिस्सेदारी नहीं रही है। उदाहरण के तौर पर देखें तो इस साल 19 दिसंबर, 2022 तक निफ्टी 50 - टीआरआई (Nifty 50-TRI) में 7.5 फीसदी की और निफ्टी मिडकैप 100 - टीआरआई (Nifty Midcap 100-TRI) में 6.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। लेकिन निफ्टी स्मॉलकैप 100-TRI(Nifty Smallcap 100–TRI) में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है।

    वहीं, मजबूत कारोबार और मजबूत बैलेंस शीट वाले कुछ स्मॉलकैप शेयरों ने पिछले एक साल में ट्रिपल डिजिट रिटर्न दिया है। यहां हम ऐसे स्मॉलकैप स्टॉक की सूचि दे रहे हैं जो एक्टिव फंड मैनेजरों के पास हैं और जिन्होंने 202 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। (डेटा स्रोत: ACEMF। पोर्टफोलियो डेटा 30 नवंबर, 2022 तक का है।)

    मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders):ये स्टॉक 4 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीमों में शामिल है। इन स्कीमों में SBI PSU, Invesco India PSU Equity और HSBC Infrastructure के नाम शामिल हैं। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 202 फीसदी रिटर्न दिया है।


    रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes): ये स्टॉक 1 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। ये स्कीम है Quant Value Fund। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 164 फीसदी रिटर्न दिया है।

    रेमंड (Raymond): ये स्टॉक 2 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। ये स्कीम हैं ITI Small Cap और Nippon India Small Cap Fund। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 154 फीसदी रिटर्न दिया है।

    Daily Voice: भारतीय बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी में दिखेगी तेज ग्रोथ

    करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank): ये स्टॉक 33 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। इन स्कीमों में Franklin India Smaller Cos, Invesco India Financial Services और ITI Small Cap Fund के नाम शामिल हैं। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 150 फीसदी रिटर्न दिया है।

    वेस्ट कोस्ट पेपर (West Coast Paper Mills): ये स्टॉक 5 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। इन स्कीमों में HSBC Flexi Cap और Mahindra Manulife Mid Cap Unnati Yojana के नाम शामिल हैं। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 141 फीसदी रिटर्न दिया है।

    द ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी (The Great Eastern Shipping Company): ये स्टॉक 20 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। इन स्कीमों में HDFC Small Cap, ICICI Pru Dividend Yield Equity और UTI Dividend Yield Fund के नाम शामिल हैं। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 138 फीसदी रिटर्न दिया है।

    भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics): ये स्टॉक 30 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। इन स्कीमों में Mahindra Manulife Multi Cap Badhat Yojana, HDFC Focused 30 Fund (G) और Invesco India Infrastructure Fund के नाम शामिल हैं। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 138 फीसदी रिटर्न दिया है।

    केवल किरन (Kewal Kiran Clothing):ये स्टॉक 4 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। इन स्कीमों में Aditya Birla SL Dividend Yield, Aditya Birla SL Mfg. Equity और Kotak Small Cap Fund के नाम शामिल हैं। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 137 फीसदी रिटर्न दिया है।

    पावर मैक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects):ये स्टॉक 3 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। इन स्कीमों में HDFC Small Cap, HSBC Business Cycles और HSBC Infrastructure Fund के नाम शामिल हैं। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 126 फीसदी रिटर्न दिया है।

    एलिकॉन इंजीनियरिंग कंपनी (Elecon Engineering Company:ये स्टॉक 3 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। इन स्कीमों में LIC MF Flexi Cap, LIC MF Children's Gift और HDFC Multi Cap Fund के नाम शामिल हैं। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 126 फीसदी रिटर्न दिया है।

    गार्डन रीच (Garden Reach Shipbuilders & Engineers):ये स्टॉक 4 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। इन स्कीमों में SBI PSU, ITI Small Cap और HDFC Infrastructure Fund के नाम शामिल हैं। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 125 फीसदी रिटर्न दिया है।

    आरएचआई मैग्ननेसाइट (RHI Magnesita India):ये स्टॉक 23 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। इन स्कीमों में Aditya Birla SL Infrastructure, HSBC Infrastructure और DSP India T.I.G.E.R Fund के नाम शामिल हैं। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 123 फीसदी रिटर्न दिया है।

    राजरतन ग्लोबल वायर (Rajratan Global Wire):ये स्टॉक 3 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। इन स्कीमों में SBI Small Cap, Bank of India Flexi Cap और Bank of India Small Cap Fund के नाम शामिल हैं। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 122 फीसदी रिटर्न दिया है।

    अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries):ये स्टॉक 12 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। इन स्कीमों में HSBC Infrastructure, HSBC Small Cap और HDFC Multi Cap Fund के नाम शामिल हैं। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 121 फीसदी रिटर्न दिया है।

    हिमाद्रि स्पेश्यालिटी केमिकल्स (Himadri Speciality Chemical):ये स्टॉक 2 एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। इन स्कीमों में Quant Small Cap और Quant Flexi Cap Fund के नाम शामिल हैं। इस स्टॉक ने 31 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2022 तक 116 फीसदी रिटर्न दिया है।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Dec 22, 2022 2:22 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।