ये दो स्टॉक्स अप्रैल सीरीज से एनएसई F&O segment से होंगे बाहर

अपने सर्कुलर में एनएसई ने कहा कि इस महीने जनवरी 2023, अगले महीने फरवरी 2023 और उसके बाद मार्च 2023 के एक्सपायरी महीनों के मौजूदा अनएक्सपायर्ड कॉन्ट्रैक्ट उनकी संबंधित एक्सपायरी तक ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट महीनों में नए स्ट्राइक भी प्रस्तुत किये जाएंगे। लेकिन अप्रैल सीरीज से ये ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं होंगे

अपडेटेड Jan 21, 2023 पर 8:04 AM
Story continues below Advertisement
एनएसई ने अपने सर्कुलर में कहा कि अप्रैल सीरीज के पहले दिन 31 मार्च, 2023 से फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस और टोरेंट पावर में ट्रेडिंग के लिए कोई कॉन्ट्रैक्ट उपलब्ध नहीं होगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange(NSE) ने 20 जनवरी को फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस (Firstsource Solutions) और टोरेंट पावर (Torrent Power) को अपने फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (futures & options(F&O) सेगमेंट से हटाने का फैसला किया। इसलिए, ये दोनों स्टॉक अप्रैल सीरीज की शुरुआत में F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। एक्सचेंज नए एक्सपायरी महीनों (अप्रैल सीरीज के बाद से) के लिए मौजूदा उपलब्ध मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स की समाप्ति के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट जारी नहीं करेगा।

    एनएसई ने अपने सर्कुलर में कहा, 'जनवरी 2023, फरवरी 2023 और मार्च 2023 के एक्सपायरी महीनों के मौजूदा अनएक्सपायर्ड कॉन्ट्रैक्ट उनकी संबंधित एक्सपायरी तक ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट महीनों में नए स्ट्राइक भी पेश किए जाएंगे।'

    RIL Q3 Earnings: आय सालाना आधार पर 15% बढ़ी, मुनाफा 17806 करोड़ रुपए पर रहा


    इसके अनुसार, एनएसई ने कहा कि अप्रैल सीरीज के पहले दिन 31 मार्च, 2023 से फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस (Firstsource Solutions) और टोरेंट पावर (Torrent Power) में ट्रेडिंग के लिए कोई कॉन्ट्रैक्ट उपलब्ध नहीं होगा।

    एनएसई पर फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस (Firstsource Solutions) का शेयर 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.65 रुपये पर बंद हुआ। जबकि टोरेंट पावर (Torrent Power) शुक्रवार को करीब 1 प्रतिशत बढ़कर 460 रुपये पर बंद हुआ।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

    Sunil Matkar

    Sunil Matkar

    First Published: Jan 21, 2023 8:04 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।