Get App

इस इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म ने दी फार्मा सेक्टर के कई शेयरों को बेचने की सलाह

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने फार्मा सेक्टर के शेयरों के लिए कवरेज शुरू की है। UBS का कहना है कि भारत और अमेरिका, दोनों जगहों पर ट्रेंड कमजोर हो रहा है। UBS ने जायड्स लाइफसाइंसेज लिमिटेड और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के लिए कवरेज शुरू करते हुए इन कंपनियों को 'सेल' रेटिंग दी है। दोनों कंपनियों के लिए टारगेट प्राइस क्रमशः 850 रुपये और 5,700 रुपये प्रति शेयर है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बाजार इन कंपनियों के कोर मार्जिन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 3:04 PM
इस इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म ने दी फार्मा सेक्टर के कई शेयरों को बेचने की सलाह
जानकारों के मुताबिक, फार्मा कंपनियां के पास मजबूत बैलेंस शीट है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने फार्मा सेक्टर के शेयरों के लिए कवरेज शुरू की है। UBS का कहना है कि भारत और अमेरिका, दोनों जगहों पर ट्रेंड कमजोर हो रहा है। UBS ने जायड्स लाइफसाइंसेज लिमिटेड (Zydus Lifesciences Ltd.) और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories Ltd.) के लिए कवरेज शुरू करते हुए इन कंपनियों को 'सेल' रेटिंग दी है। दोनों कंपनियों के लिए टारगेट प्राइस क्रमशः 850 रुपये और 5,700 रुपये प्रति शेयर है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बाजार इन कंपनियों के कोर मार्जिन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है।

अरबिंदो फार्मा लिमिटेड (Aurobindo Pharma Ltd.) को भी सेल रेटिंग दी गई है और इसका टारगेट प्राइस 1,333 रुपये है। इसी तरह, ब्रोकरेज फर्म ने ल्यूपिन को भी 'सेल' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2,250 रुपये रखा गया है। ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में कहा है कि भारत और अमेरिका में इस सेक्टर में ग्रोथ सुस्ती में है। इस सेक्टर के प्रॉफिट में भारत-अमेरिका की संयुक्त हिस्सेदारी 70-80 पर्सेंट है और इसका मतलब है कि सेक्टर की ग्रोथ सुस्त रहेगी।

बहरहाल, कंपनियों के पास मजबूत बैलेंस शीट है और इस वजह से वे ग्रोथ की संभावनाओं वाले नए क्षेत्रों में निवेश कर सकते हैं। हालांकि, ग्रोथ को पटरी पर लौटने में समय लग सकता है। फार्मा सेक्टर में UBS की पसंद सन फार्मा है और इसने कंपनी के शेयरों को 'बाय' रेटिंग दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 2,450 रुपये प्रति शेयर है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि कंपनी के पेटेंटेड मॉलिक्यूल का रेवेन्यू अगले 4 साल में डबल हो जाएगा। सन फार्मा के मार्जिन में 6.50 पर्सेंट की बढ़ोतरी का अनुमान है।

ब्रोकरेज फर्म को सिप्ला से भी बेहतर उम्मीदे हैं। खास तौर से कंपनी के इंजेक्शन और रेस्पिरेटरी पोर्टफोलियो की संभावनाएं अभी पूरी तरह से स्टॉक में नहीं दिखी हैं। UBS ने सिप्ला को 'बाय' रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 2,060 रुपये प्रति शेयर रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें