ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने फार्मा सेक्टर के शेयरों के लिए कवरेज शुरू की है। UBS का कहना है कि भारत और अमेरिका, दोनों जगहों पर ट्रेंड कमजोर हो रहा है। UBS ने जायड्स लाइफसाइंसेज लिमिटेड (Zydus Lifesciences Ltd.) और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories Ltd.) के लिए कवरेज शुरू करते हुए इन कंपनियों को 'सेल' रेटिंग दी है। दोनों कंपनियों के लिए टारगेट प्राइस क्रमशः 850 रुपये और 5,700 रुपये प्रति शेयर है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बाजार इन कंपनियों के कोर मार्जिन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है।