कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) के शेयरों के स्टॉक स्पिलट के लिए कंपनी बोर्ड की बैठक 28 जून को होगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। KIMS की योजना 10 रुपये के 1 इक्विटी शेयर को 2 रुपये वाले 5 इक्विटी शेयरों में स्पिलट करने की है। बोर्ड की बैठक के दिन यानी 28 जून को ही तीन साल पहले कंपनी की स्टॉक मार्केट में एंट्री की थी।
