Credit Cards

Budget 2025 day trading : बजट 2025 डे ट्रेडिंग के लिए जीरोधा के नितिन कामत की है ये सलाह, मान लेंगे तो नहीं होंगे परेशान

जीरोधा के सीईओ और को-फाउंडर नितिन कामथ ने कहा कि बजट वाले दिन यानी आज शनिवार को ट्रेडिंग है। इस बाजार में उतार-चढ़ाव होना तय है, इसलिए सावधानी से ट्रेड करें। बता दें कि जीरोधा उन कुछ ब्रोकर्स में से एक है जो इस सत्र के दौरान BTST (आज खरीदें कल बेचें) ऑर्डर की सुविधा देता है

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 9:14 AM
Story continues below Advertisement
जीरोधा के को-फाउंडर ने कहा है कि अगर आप एक एक्टिव ट्रेडर हैं और अगर आप खुद को ट्रेडिंग से रोक नहीं सकते हैं तो आपको इवेंट के दिनों में ट्रेडिंग की साइज कम कर देनी चाहिए

आज शनिवार, 1 फरवरी को भी शेयर बाजार खुले रहेंगे,क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करने वाली हैं। इसी को देखते हुए ज़िरोधा के को-फाउंडर और सीईओ ने बजट 2025 डे ट्रेडिंग के लिए रणनीति साझा की है। नितिन कामत ने कहा कि बजट वाले दिन यानी आज शनिवार को ट्रेडिंग है। इस बाजार में उतार-चढ़ाव होना तय है, इसलिए सावधानी से ट्रेड करें। बता दें कि जीरोधा उन कुछ ब्रोकर्स में से एक है जो इस सत्र के दौरान BTST (आज खरीदें कल बेचें) ऑर्डर की सुविधा देता है।

चूंकि केंद्रीय बजट 2025 के कारण शनिवार को बाजार कारोबार के लिए खुला है, इसलिए 31 जनवरी से कोई भी एफएंडओ क्रेडिट (अर्थात बेचे गए ऑप्शन से प्रीमियम, मार्क-टू-मार्केट प्रॉफिच, इंट्राडे प्रॉफिट आदि) और इंट्राडे इक्विटी प्रॉफिट सेटलमेंट अवकाश के कारण विशेष कारोबार सत्र के दौरान उपलब्ध फंड में शामिल नहीं किए जाएंगे।

इस बारे में बताते हुए कामत ने बजट 2025 के दिन निवेशकों के लिए एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण सलाह साझा की है। जीरोधा के को-फाउंडर ने कहा है कि अगर आप एक एक्टिव ट्रेडर हैं और अगर आप खुद को ट्रेडिंग से रोक नहीं सकते हैं तो आपको इवेंट के दिनों में ट्रेडिंग की साइज कम कर देनी चाहिए।


Budget day: बजट के दिन क्या हो मुनाफे वाली ट्रेडिंग रणनीति, जानिए क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट्स

कामत की लीडरशिप वाली जीरोधा ने आगे बताया कि बजट 2025 के कारोबारी दिन कवर ऑर्डर (CO) की अनुमति नहीं होगी। "बाजार में उतार-चढ़ाव के आधार पर, हमारी जोखिम प्रबंधन टीम के विवेक पर इंट्राडे प्रोडक्ट्स (MIS) पर लीवरेज को दिन के दौरान कम किया जा सकता है/हटाया जा सकता है।"

Budget 2025 Live: वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण, बजट टीम के साथ होगा फोटो शूट

इसके अलावा, शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) को दोपहर 2:00 बजे के बाद रखे गए म्यूचुअल फंड ऑर्डर,विशेष ट्रेडिंग सत्र की परवाह किए बिना, सोमवार को प्रोसेस किए जाएंगे। ऐसे में विशेष ट्रेडिंग सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए जीरोधा ने ट्रेडरों को सलाह दी है कि वे विशेष सत्र से पहले अपने ट्रेडिंग खाते में पर्याप्त फंड ट्रांसफर कर लें,क्योंकि इस दौरान भारी मात्रा में यूपीआई लेनदेन अपेक्षित है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।