यह 50 साल में शेयरों की सबसे बड़ी बिकवाली, क्या अभी जारी रहेगी?

बाजार में उतार-चढ़ाव का संकेत देने वाला CBOE Volatility Index अभी पिछले बियर मार्केट्स के अपने स्तर से ऊपर बना हुआ है। इसका मतलब है कि बाजार में अभी गिरावट का दौर खत्म नहीं हुआ है

अपडेटेड Jul 04, 2022 पर 2:28 PM
Story continues below Advertisement
इस साल ऐसे 14 दिन रहे, जब S&P 500 Index 2 फीसदी या इससे ज्यादा गिर गया।

शेयरों में आई गिरावट से इनवेस्टर्स को बहुत लॉस हुआ है। लेकिन, अभी साल 2022 आधा बाकी है। इस साल के बाकी महीनों में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव दिख सकता है। साल 1970 के बाद पहली बार किसी साल के सिर्फ छह महीनों में शेयरों में इतनी बिकवाली हुई है।

अमेरिका में इनवेस्टर्स तीन तरह के चैलेंजेज देख रहे हैं। इनफ्लेशन घटने का नाम नहीं ले रहा है। मंदी का खतरा मंडरा रहा है। कंपनियों की कमाई में कमी आने की आशंका का असर कंज्यूमर कॉन्फिडेंस पर पड़ रहा है। अमेरिका में 2022 को लेकर इनवेस्टर्स की उम्मीदें पूरी नहीं हुई हैं। उन्हें लगता है कि मंदी आई तो कंपनियों की वैल्यूएशन में और गिरावट आएगी।

यह भी पढ़ें : New Labour Codes में बदल गई है Wage की परिभाषा, जानिए हाथ में आने वाली आपकी सैलरी पर इसका क्या होगा असर


Horizon Investment के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर स्कॉट लैंडर ने कहा, "यहां से बाजार ऊपर नहीं जाएगा, और 10 फीसदी की गिरावट आएगी। बाजार अपने निचले स्तर से तभी ऊपर आएगा, जब केंद्रीय बैंक की पॉलिसी में बदलाव आएगा। अगले कुछ महीनों में इसकी उम्मीद नहीं दिख रही।"

अभी फेडरल रिजर्व की तरफ से लिक्विडिटी बढ़ाने के उपायों की उम्मीद नहीं की जा सकती। वह इनफ्लेशन को काबू में करने के लिए इंटरेस्ट रेट में वृद्धि का सिलसिला जारी रखेगा। इस साल कई दिन बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। ऐसे 14 दिन रहे, जब S&P 500 Index 2 फीसदी या इससे ज्यादा गिर गया। इससे 2022 सबसे ज्यादा गिरावट वाले सालों की सूची में शामिल हो गया।

बाजार में उतार-चढ़ाव का संकेत देने वाला CBOE Volatility Index अभी पिछले बियर मार्केट्स के अपने स्तर से ऊपर बना हुआ है। इसका मतलब है कि बाजार में अभी गिरावट का दौर खत्म नहीं हुआ है। पिछले चार बियर मार्केट को देखने पर ऐसा लगता है कि S&P 500 में इस साल के अंत तक तेजी आ सकती है।

मॉर्गन स्टेनली के माइकल जे विल्सन ने कहा कि इकोनॉमिक कॉन्ट्रैक्शन का पूरा असर शेयर बाजा में दिखने के लिए S&P में और 15 से 20 फीसदी की गिरावट आ सकती है। इस तरह यह और करीब 3000 अंक गिरेगा। Saxo Bank में स्ट्रैटेजी हेड पीटर गार्नर्री ने कहा, "इस बाजार का बॉटम (निचला स्तर) जनवरी के उच्चतम स्तर से करीब 35 फीसदी नीचे है। इसका मतलब है कि अभी और 17 फीसदी की गिरावट बाकी है।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 04, 2022 2:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।