Dividend Stocks 2025: पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) डिविडेंड बांटने जा रही है। इसके लिए आज बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिल गई है। इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने अगले वित्त वर्ष 2026 के लिए कर्ज जुटाने की योजना को भी मंजूरी दी है। कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी। हालांकि शेयरों की बात करें तो अभी इस खुलासे का खास पॉजिटिव असर नहीं दिखा है जबकि कंपनी ने मार्केट ऑवर्स के दौरान ही इसकी जानकारी दी थी। आज बीएसई पर यह 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 395.80 रुपये के भाव (PFC Share Price) पर बंद हुआ है।
PFC के बोर्ड ने किन बातों को दी मंजूरी?
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.40 लाख करोड़ रुपये के कर्ज जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। इसके अलावा बोर्ड ने इस वित्त वर्ष के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी। इसके तहत कंपनी हर शेयर पर 3.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी। इसके लिए 19 मार्च 2025 का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है और इस डिविडेंड को शेयरहोल्डर्स के खाते में 11 अप्रैल तक भेज दिया जाएगा।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
पीएफसी के शेयरों ने पिछले साल चार ही महीने में फटाफट करीब 65 फीसदी का रिटर्न दिया था। पिछले साल 20 मार्च 2024 को यह 351.85 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से चार ही महीने में यह करीब 65 फीसदी उछलकर 12 जुलाई 2024 को 580.35 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह करीब 32 फीसदी डाउनसाइड है।