Dividend Stocks 2025: इस सरकारी कंपनी ने किया चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्स

Dividend Stocks 2025: यह सरकारी कंपनी इस वित्त वर्ष 2024-25 में चौथी बार अंतरिम डिविडेंड बांटने जा रही है। इसे बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। आज हुई बोर्ड की इस बैठक में अगले वित्त वर्ष 2026 के लिए कर्ज जुटाने की योजना को भी मंजूरी मिल गई है। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और जानिए कि कंपनी कितना डिविडेंड बांटेगी और इसकी रिकॉर्ड डेट क्या है?

अपडेटेड Mar 12, 2025 पर 9:19 PM
Story continues below Advertisement
PFC के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.40 लाख करोड़ रुपये के कर्ज जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। इसके अलावा बोर्ड ने इस वित्त वर्ष के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी।

Dividend Stocks 2025: पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) डिविडेंड बांटने जा रही है। इसके लिए आज बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिल गई है। इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने अगले वित्त वर्ष 2026 के लिए कर्ज जुटाने की योजना को भी मंजूरी दी है। कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी। हालांकि शेयरों की बात करें तो अभी इस खुलासे का खास पॉजिटिव असर नहीं दिखा है जबकि कंपनी ने मार्केट ऑवर्स के दौरान ही इसकी जानकारी दी थी। आज बीएसई पर यह 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 395.80 रुपये के भाव (PFC Share Price) पर बंद हुआ है।

PFC के बोर्ड ने किन बातों को दी मंजूरी?

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.40 लाख करोड़ रुपये के कर्ज जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। इसके अलावा बोर्ड ने इस वित्त वर्ष के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी। इसके तहत कंपनी हर शेयर पर 3.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी। इसके लिए 19 मार्च 2025 का रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है और इस डिविडेंड को शेयरहोल्डर्स के खाते में 11 अप्रैल तक भेज दिया जाएगा।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

पीएफसी के शेयरों ने पिछले साल चार ही महीने में फटाफट करीब 65 फीसदी का रिटर्न दिया था। पिछले साल 20 मार्च 2024 को यह 351.85 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से चार ही महीने में यह करीब 65 फीसदी उछलकर 12 जुलाई 2024 को 580.35 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह करीब 32 फीसदी डाउनसाइड है।

CFO की इन बातों पर निवेशक फिदा, Tata Motors में आई 3% से अधिक तेजी

Gensol Engineering के शेयरों ने क्यों डुबोई 80% पूंजी? निवेशकों को बार-बार मिले संकेत, ऑल इज नॉट वेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।