Get App

राधाकृष्ण दमानी के निवेश वाले इस स्टॉक में हो रही रिकवरी, जानें क्यों तेज हुए मंगलम ऑर्गेनिक्स के शेयर

जाने-माने निवेशक राधाकृष्ण दमानी की कमोडिटी केमिकल कंपनी मंगलम ऑरगेनिक्स में 2.2 पर्सेंट हिस्सेदारी है। उन्होंने कंपनी में जून 2021 से यह हिस्सेदारी बनाए रखी है। इसको लेकर माना जाता है कि वह इस कंपनी के शेयरों को लेकर लगातार बुलिश हैं। बहरहाल, हाल में कंपनी के शेयरों में काफी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 6:17 PM
राधाकृष्ण दमानी के निवेश वाले इस स्टॉक में हो रही रिकवरी, जानें क्यों तेज हुए मंगलम ऑर्गेनिक्स के शेयर
मंगलम ऑर्गेनिक्स का स्टॉक 3 सितंबर को 5 पर्संट के अपर सर्किट के साथ 571.30 रुपये पर पहुंच गया।

जाने-माने निवेशक राधाकृष्ण दमानी की कमोडिटी केमिकल कंपनी मंगलम ऑर्गेनिक्स (Mangalam Organics) में 2.2 पर्सेंट हिस्सेदारी है। उन्होंने कंपनी में जून 2021 से यह हिस्सेदारी बनाए रखी है। इसको लेकर माना जाता है कि वह इस कंपनी के शेयरों को लेकर लगातार बुलिश हैं। बहरहाल, हाल में कंपनी के शेयरों में काफी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है।

यह स्टॉक 5 पर्संट के अपर सर्किट के साथ 571.30 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले एक साल का रिकॉर्ड लेवल पर है। इसके अलावा, कंपनी का शेयर टर्नअराउंड की राह पर भी है और यह 200 रुपये के अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गया है। इस साल मार्च में कंपनी ने अपना निचला स्तर छुआ था।

कंपनी का शेयर भले ही इस साल मार्च में अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन जनवरी 2022 मे तकरीबन 1,200 रुपये के आसपास के लेवल के बाद से ही इसमें करेक्शन का ट्रेंड दिखने लगा था। इन तमाम उतार-चढ़ाव के बाद दमानी ने कंपनी में अपना स्टेक बनाए रखा और उनका धैर्य आखिरकार बेहतर परिणाम दे रहा है।

कंपनी के प्रमोटर कमल कमलकुमार रामगोपाल ने 2 सितंबर को 3.2 लाख शेयरों की खरीदारी की, जिसके बाद 3 सितंबर को कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। मंगलम ऑर्गेनिक्स के 3.2 लाख शेयर कंपनी की तकरीबन 4 पर्सेंट हिस्सेदारी के बराबर है, जिसकी वैल्यू 17.82 करोड़ रुपये है। प्रमोटर द्वारा कंपनी में स्टेक बढ़ाए जाने से इस बात को लेकर निवेशकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं कि आने वाली तिमाहियों में कंपनी के शेयरों में रफ्तार देने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें