जाने-माने निवेशक राधाकृष्ण दमानी की कमोडिटी केमिकल कंपनी मंगलम ऑर्गेनिक्स (Mangalam Organics) में 2.2 पर्सेंट हिस्सेदारी है। उन्होंने कंपनी में जून 2021 से यह हिस्सेदारी बनाए रखी है। इसको लेकर माना जाता है कि वह इस कंपनी के शेयरों को लेकर लगातार बुलिश हैं। बहरहाल, हाल में कंपनी के शेयरों में काफी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है।