इस स्टॉक का है श्रीराम मंदिर से तगड़ा कनेक्शन, दिवाली के बाद 140% भागा शेयर

बाजार जानकारों का कहना है कि प्रवेग का वैल्युएशन बेहद महंगा है। यह स्टॉक130 के PE मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है। प्रवेग ने वाइब्रेंट गुजरात अभियान, "चलो लक्षद्वीप'' और अयोध्या में अपने प्रोजेक्ट के दम पर महीने भर में 70 फीसदी ज्यादा की छलांग लगाई है। प्रवेग घरेलू स्तर पर प्रदर्शनी, इवेंट मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी सेवाएं उपलब्ध करवाती है

अपडेटेड Jan 11, 2024 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी द्वारा अयोध्या ब्रह्म कुंड में टेंट सिटी का काम किया गया है। 2023 दिवाली से इस पर काम शुरु हुआ था। 2023 दिवाली से ये स्टॉक 140 फीसदी चढ़ा है

Ram mandir : 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सीएनबीसी आवाज के सुमित आपको उन कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका रही है। सुमित आज जो कंपनी लेकर आए हैं वो है प्रवेग। प्रवेग के अयोध्या कनेक्शन की बात करते हुए सुमित ने बताया कि इस कंपनी का ECO लग्जरी हॉस्पिटैलिटी का बिजनेस है। कंपनी लग्जरी टेंट लगाने का काम करती है। कंपनी में 6 टेंट सिटी में 540 से ज्यादा रूम बनाए हैं।

कंपनी द्वारा अयोध्या ब्रह्म कुंड में टेंट सिटी का काम किया गया है। 2023 दिवाली से इस पर काम शुरु हुआ था। 2023 दिवाली से ये स्टॉक 140 फीसदी चढ़ा है। इस टेंट सिटी में औसत रूम रेंट 7000-9000 रुपए है। शुरुआती ऑक्यूपेंसी 40-50 फीसदी रहने का अनुमान है। अयोध्या में कंपनी के 30 टेंट और 1 रेस्टोरेंट है।

प्रवेग का वैल्युएशन


बाजार जानकारों का कहना है कि प्रवेग का वैल्युएशन बेहद महंगा है। यह स्टॉक130 के PE मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है। प्रवेग ने वाइब्रेंट गुजरात अभियान, "चलो लक्षद्वीप'' और अयोध्या में अपने प्रोजेक्ट के दम पर महीने भर में 70 फीसदी ज्यादा की छलांग लगाई है।

प्रवेग घरेलू स्तर पर प्रदर्शनी, इवेंट मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी सेवाएं उपलब्ध करवाता है। इनवेसेट के मैनेजिंग पार्टनर अनिरुद्ध गर्ग ने कहा, "अयोध्या में मौजूदा रिसॉर्ट में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले जोरदार बुकिंग देखने के मिल रही है।"

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि नवंबर 2023 से चालू कंपनी के अयोध्या प्रोजेक्ट में औसत किराया लगभग 8,000 रुपये है। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रवेग अयोध्या में एक और टेंट सिटी बना सकता है।

RIL share price : नए हाई पर रिलायंस के शेयर,गोल्डमैन सैक्स और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को अभी और तेजी की उम्मीद

प्रवेग के दूसरे प्रोजेक्ट

प्रवेग के दूसरे प्रोजेक्ट की बात करें तो रण रिसॉर्ट, टेंट सिटी-नर्मदा, टेंट सिटी-वाराणसी, बीच रिसोर्ट-दमन, जामपोरे-दमन, चक्रतीर्थ-दीव और ढोलावीरा-गुजरात इसके अयोध्या के आलवा दूसरे प्रोजेक्ट हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।