RIL share price : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) आज पिछले कारोबारी सत्र की बढ़त को आगे बढ़ाते हुए 11 जनवरी की सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 2,691.20 रुपये की नई ऊंचाई को छूता नजर आया। गोल्डमैन सैक्स ने उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या, टेक्निकल कारोबार में तेजी और ऑयल एंड केमिकल कारोबार में तेजी को देखते हुए इस स्टॉक की "buy" कॉल बनाए रखी है। जिसके बाद इस हेवीवेट स्टॉक में जोरदार तेजी आई है।
गोल्डमैन सैक्स ने दिया 2,885 रुपये का टारगेट
गोल्डमैन सैक्स ने मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली आरआईएल के लिए 12 महीने का टारगेट 2,660 रुपये से बढ़ाकर 2,885 रुपये कर दिया है। इसने वित्तीय वर्ष 2024, वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 के लिए EBITDA के पूर्वानुमानों को में क्रमशः 2 फीसदी, 3 फीसदी और 4 फीसदी की कटौती कर दी है। बता दें कि EBITDA को मुनाफे का मापक माना जाता है। यह ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई का संक्षिप्त रूप है।
फिलहाल 12.50 बजे के आसपास आरआईएल का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 29.45 रुपए यानी 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 2679.60 रुपए पर कारोबार कर रहा था। स्टॉक का दिन का हाई 2,691.20 और दिन का लो 2,180.00 रुपए हैं।
पिछले महीने स्टॉक में लगभग 8.5 फीसदी की तेजी आई है। इस अवधि में स्टॉक बेंचमार्क निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन करता दिखा है। निफ्टी में इसी अवधि के दौरान 3 फीसदी की बढ़त हुई है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को और तेजी आने की उम्मीद
घरेलू ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि मिड टर्म में ये स्टॉक बढ़कर 3,050 रुपये तक पहुंच सकता। स्टॉक ने कई खराब स्थितियों को पचा लिया है। स्टॉक ने 100-वीक एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (2,235 रुपये) के आसपास एक मजबूत बेस बना लिया है। कोविड के दौरान आई गिरावट को छोड़ दें तो इस स्टॉक ने 2017 से इस बेस को बनाए रखा है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि 10-डे EMA पर बने बुलिश इंगल्फिंग कैंडलिस्टिक पैटर्न से इस स्टॉक में और तेजी आने के संकेत दिख रहे हैं।
जेफरीज ने भी दी "buy" कॉल
जेफरीज ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक को 3,125 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदने' की सलाह दी है। अपनी पिछली रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने स्टॉक की रेटिंग बरकरार रखते हुए कंपनी के अच्छे वैल्यूशन पर प्रकाश डाला था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)