Sushil Kedia’s Bold Stock Picks : बाजार की आगे की दशा-दिशा और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के संस्थापक सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में इस समय अलग-अलग पॉकेट्स में अलग-अलग मौके घूम फिर के बार-बार तेजी के ही संकेत दे रहे हैं। इस समय बाजार में मंदी का कारोबार करने में कहीं भी कोई मौका नहीं दिख रहा है। बाजार में तमाम बी ग्रुप के स्टॉक जबरदस्त तेजी के मूड में दिख रहे हैं। कोलगेट पॉमोलिव जैसा स्टॉक 30 फीसदी टूट गया है। इस स्टॉक में डिलिवरी लेकर कमाई की जा सकती है। कोलगेट पॉमोलिव यहां से 50 फीसदी भाग जाएगा।
इसके अलावा एंजेल वन में भी जोरदार तेजी की संभावना बन रही है। लेकिन फार्मा सेक्टर में सुशील को एक मात्र जाइडस लाइफ ही पसंद आ रहा है। यह स्टॉक F&O में भी है। इसके अलावा फार्मा में उनकी और कहीं निवेश की सलाह नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि हो सकता है कि वे फार्मा के चुनिंदा शेयरों में शॉर्ट करने की रणनीति भी अपनाएं।
एसबीआई लाइफ F&O में भी है। लेकिन सुशील का कहना है कि इस स्टॉक में डिलीवरी लेकर अच्छी कमाई मुमकिन है। इंजीनियरिंग शेयरों में EIL (इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड) और आईटी में बिरला शॉफ्ट में सुशील को यहां से 35 फीसदी से ज्यादा की तेजी की उम्मीद दिख रही है।
पीएसयू बैंकों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि इनमें अगले चार महीने तक के लिए कोई टिकाऊ ट्रेंड नहीं दिख रहा है। लेकिन अचानक से इनमें 40-30 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। सुशील ने कहा कि लॉजिस्टिक शेयरों में तो जो भी शेयर आपको पसंद आए ले लीजिए।
सुशील का कहना है कि एमएनसी शेयरों में कमिंस और जीई पावर इंडिया का शेयर उनको अच्छा लग रहा है। जीई पावर इंडिया का शेयर मल्टीबैगर साबित हो सकता है। इस शेयर में यहां से 1000 रुपए की तेजी देखने को मिल सकती है। अगर कोई रि-एंट्री मारना चाहता है तो ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन में साइडवेज करेक्शन पूरा हो गया है। 2580 रुपए पर लेकर इस स्टॉक में 3400-3500 रुपए का लक्ष्य आसानी से हासिल हो जाएगा। हनीवेल में जो करेक्शन होना था हो गया। स्टॉक वापस 43000 रुपए पर दिख रहा है। अगली चाल में ये शेयर 70000 रुपए तक जाता दिखेगा।
सुशील के मुताबिक आईटीडी सीमेंटेशन में भी जितना करेक्शन होना था हो गया अब ये इसमें बॉय सिगनल का इंतजार है। इस स्टॉक में 530-540 रुपए के आसपास खऱीदारी करें। जल्द ही इसमें 650-700 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि जॉन कॉकरेल इंडिया (John Cockerill India Ltd) नाम का एक स्टॉक है जो साइड वेज कारोबार कर रहा है। अभी इसको साइडवेज में 5200-5300 रुपए के भाव में धीरे-धीरे इकठ्ठा करने की सलाह होगी। जिस दिन ये शेयर 6400 रुपए के ऊपर चला जाएगा उस दिन इस शेयर को 12000 रुपए की चाल के लिए डबल करने की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।