बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि हमास के इजराइल पर आतंकी हमले का आज एक साल पूरा हुआ है। पिछले एक साल में इक्विटीज ने सबसे बढ़िया रिटर्न दिए है। 1 साल में निफ्टी 28% चला है जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप ने तो और शानदार रिटर्न दिए है। पिछले साल आज के ही दिन मैने कहा था- 'लपक लीजिए'। इस साल भी मैं कह रहा हूं- 'लपक लीजिए'। मौजूदा बुल मार्केट कुछ अलग है, इसमें कोई भी करेक्शन 10% से ज्यादा नहीं है । 2003-2007 के बुल मार्केट में हमने 30% तक की गिरावट देखी थी। निफ्टी 25,000 पर ट्रेड कर रहा है, 200 DMA 23,136 पर है। शिखर से निफ्टी सिर्फ 5% फिसला, इसे क्रैश नहीं कह सकते।
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि बाजार में ज्यादा से ज्यादा गिरावट 2000 से 5000 अंकों की संभव है। तेजी में कहां तक जा सकता है बाजार 1 लाख, 2 लाख?वेल्थ बनानी है तो ये फेज इक्विटी में देखने पड़ेंगे। मौजूदा समय हमारे फॉर्मूले “DIP और SIP” के लिए बढ़िया है। जहां तक सवाल 27,272 का है, मेरा लक्ष्य अब भी कायम है। बैंकों और टाइटन के Q2 अपडेट साफ दिखाते हैं कि भारतीय इकोनॉमी काफी मजबूत है।
बाजार: क्यों गिर रहे हैं हम?
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि स्मॉलकैप भी गिरे लेकिन मार्केट सेंटिमेंट से ज्यादा फिसले है। शेयर जो सबसे ज्यादा गिरे RIL, HDFC बैंक, L&T, बजाज फाइनेंस का नाम है। दूसरा बड़ा कारण जियोपॉलिटिकल टेंशन रहा। ब्रेंट क्रूड भी $70 से बढ़कर $80 के पास पहुंचा। इतिहास में हर जंग निवेश का शानदार मौका होती है। तीसरा कारण राज्यों के चुनाव, एक्जिट पोल दिखाते BJP कमजोर हो रही है। कारण जो भी हों, बाजार काफी हल्का हो चुका है। FIIs ने नेट लॉन्ग 3.5 लाख से घटकर 83,000 पर है।
मिडिल ईस्ट से कोई खराब खबर नहीं आई है। अमेरिकी बाजारों के आंकड़े लगातार अच्छे हैं। IT शेयर रिकवरी के लीडर बन सकते हैं। IT शेयरों के लिए US आंकड़े, महंगा ब्रेंट एल्गो पॉजिटिव है। मार्केट ने अब मिडिल ईस्ट के तनाव को पचा लिया है। अब दिक्कत तभी होगी जब क्रूड $85 के पार होगा।
क्या करें ट्रेडर, क्या करें निवेशक?
निवेशकों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। अच्छे शेयरों में सेल चल रही है। अपनी श्रद्धा के अनुसार खरीदें। वैसी भी नवरात्रि चल रही है, इससे बढ़िया टाइम क्या होगा। अगर नवरात्रि में आपको गाड़ी में 20% छूट मिले तो आप भागकर लेंगे। शेयरों में हम डिस्काउंट पर क्यों लेने से डरते हैं? वहीं ट्रेडर को सलाह देते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि स्क्रीन का सम्मान करना होगा। जब तक ये बाजार ऊंचाई पर बंद ना हो, भरोसा नहीं आएगा। अगर 2 दिन बाजार दिन के शिखर पर बंद हुआ तो करेक्शन खत्म होगी।
अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला सपोर्ट 24,966 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,700-24,750 (ऑप्शन आंकड़े) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,200-25,250 (Hourly chart) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,450-25,500 (ऑप्शन बेस्ड, शुक्रवार का हाई) पर है। निफ्टी में कोई भी पोजीशन लेने की जल्दी में नहीं रहें। पहले घंटे पर नजर रखें और फिर देखें क्या करना है। दोनों तरफ के ट्रेड आज काम कर सकते हैं। दूसरे हाफ में आज बड़ा ट्रेड आज लॉन्ग की तरफ आ सकता है । पहले हाफ में बाजार काफी volatile रह सकता है। 24,900 होल्ड हुआ तो दूसरे हाफ में बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव है।
डबल टॉप बनाने के बाद HDFC बैंक में 7% की तेज गिरावट आई । बैंक निफ्टी ने पहले भी 100 DEMA को बचाया है। मौजूदा 100 DEMA 51,000-51,100 पर है। क्लोजिंग में 51,000 होल्ड हुआ तो समझें बॉटम बन गया । अभी कोई भी पहले से तय किया हुआ ट्रेड नहीं, स्क्री को देखकर ही फैसला लेंगे। रैली कायम रखने के लिए 52,500 को पार करना जरूरी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।